जनजीवन ब्यूरो / चेन्नई । टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीद लिया, लेकिन उसकी सुविधाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से सामने आया है, जहां कंपनी ने बिना कारण बताए एक फ्लाइट को रद्द कर दिया, इस वजह से एयरपोर्ट पर 150 यात्री फंसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक सुबह 10.05 पर चेन्नई से दिल्ली की फ्लाइट शेड्यूल थी। इसके लिए करीब 150 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन तभी पता चला कि फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। जब यात्रियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने कोई उचित जवाब नहीं दिया। इसके अलावा उनके लिए किसी दूसरे विमान की भी व्यवस्था नहीं की गई।
इससे पहले शनिवार को भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। जिससे 146 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई यात्रियों ने हंगामा किया और उनकी कर्मचारियों से बहस भी हुई। यात्रियों के मुताबिक वो सब सुबह 4 बजे सुरक्षा जांच पूरी करवाकर फ्लाइट में चढ़ने को तैयार थे। तभी पायलट ने एटीसी को बताया कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी है। ऐसे में उसे 8 बजे रिशेड्यूल कर दिया गया। वो इंतजार कर रहे थे, तभी उन्हें बताया गया कि फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।
रविवार को एयर इंडिया के पायलट की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ा था। उस दिन खराब मौसम की वजह से लंदन से दिल्ली जाने वाले विमान की जयपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। कुछ देर बाद मौसम तो सही हो गया, लेकिन पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट ने कह दिया था कि उसकी शिफ्ट खत्म हो गई, ऐसे में वो अब विमान को दिल्ली नहीं ले जाएंगे। हालांकि बाद में दूसरे चालक दल की व्यवस्था कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया। इस मामले में भी एयर इंडिया की काफी किरकिरी हुई थी।