जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । लड़कियों को भगाकर लड़के ले गए यह खबर तो लगातार आती हैं लेकिन लड़कियां लड़के को भगाकर ले गई ऐसी खबरें कभी कभी आती हैं। ऐसी ही खबरें ग्रेटर नोएडा से आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से वो घर से गायब है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। ये मामले ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली क्षेत्र के ऑमिक्रोन सेक्टर का है। वहां पर 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की दोस्ती इंस्टाग्राम पर दो लड़कियों से हुई। वो रात-रातभर उनसे बात करता था। शुरू में तो किसी को इस बात की खबर नहीं थी, लेकिन चार दिन पहले वो लड़का अचानक से गायब हो गया।
परिजनों को शक है कि वो दोनों लड़कियां ही उसे भगाकर ले गई हैं। इस संबंध में उन्होंने थाने में FIR भी दर्ज करवाई। छात्र के घर से 17 हजार रुपये भी गायब बताए जा रहे। माना जा रहा कि छात्र ने भागते वक्त उन पैसों की चोरी की। छात्र के अभिभावकों के मुताबिक गर्मी की छुट्टियां चल रहीं। ऐसे में उनके बेटे ने ऑनलाइन क्लास की बात कहकर मोबाइल लिया था। उसमें उसने इंस्टाग्राम इंस्टाल कर लिया और दो लड़कियों से बात करने लगा। वो दोनों से काफी लंबी बात करता था। इसके बाद 25 जून को वो घर छोड़कर चला गया। उन्होंने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। ब्लैकमेल कर रहीं? वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। उनको शक है कि दोनों लड़कियां मिलकर छात्र को ब्लैकमेल कर रहीं। इस मामले में साइबर क्राइम की टीम भी जांच कर रही। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि इंटरनेट की दुनिया में ब्लैकमेलिंग का खेल खूब चल रहा। साइबर फ्रॉड करने वाले पहले भोले-भाले इंसानों को अपने जाल में फंसाते हैं। इसके बाद उनके अश्लील फोटो-वीडियो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। पैसे नहीं देने पर वो उसे वायरल करने की बात कहते हैं। ऐसे काम करने वाले ज्यादातर पुरुष होते हैं, लेकिन वो लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर इन सब कामों को अंजाम देते हैं।