जनजीवन ब्यूरो / कांकेर। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1 जुलाई यानी आज शनिवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में आमसभा को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश जनता को देंगे। बता दें कि इस चुनावी सभा में बीजेपी 1 लाख से ज्यादा लोगों को सभा मे जुटा रही है। केन्द्रीय मंत्री के आगमन पर यातायात पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान शहर में यातायात के लिए रूट परिवर्तन किया गया है। गौरतलब है कि 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग जिले के दौरे पर आए थे। वहीं बीते दिन 30 जून शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंचे थे।
कार्यक्रम के तय समय अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करीब दो बजे बीएसएफ के विमान से कांकेर के अलबेलापारा स्थित हेलीपैड पहुंचेगे। जिसके बाद सर्किट हाउस में विराम करने के बाद दोपहर तीन बजे नरहरदेव स्कूल मैदान में आम जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बताया जा रहा है कि इससे पहले वे कार्यक्रम के अनुसार कांकेर के रहने वाले पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात करेंगे। राजनाथ सिंह के लिए ब्लैक कैट कमांडो की टीम तैनात रहेगी। साथ ही स्थानीय पुलिस के हजारों जवनों के अलावा पैरा मिलेट्री फोर्स भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम के दौरान शहर में यातायात के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है।