जनजीवन ब्यूरो /जयपुर। राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा कर नए जिलों के गठन पर मुहर लगा दी है। राज्य में जिलों की संख्या पचास रहेगी। इनमें शामिल तहसील उपखंडों की सीमाओं की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।
जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण नाम से नए जिले बनेंगे। जयपुर ग्रामीण में रेनवाल, सांभर, फुलेरा, जोबनेर, चौमूं, शाहपुरा आ सकते हैं। दूदू सबसे छोटा जिला होगा, इसमें दूदू, फागी और मौजमाबाद शामिल होंगे। राजस्व मंत्री रामलाल जाट नए जिलों की सीमाओं के विवाद का समाधान निकालेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में बैठक हुई। बैठक में गहलोत ने कहा कि नए जिलों से विकास को गति मिलेगी और योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी। इससे आमजन की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा।
बैठक में नए जिलों को लेकर रामलुभाया समिति की रिपोर्ट, ज्ञापनों और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केबिनेट की ओर से आंकलन कर सीमा निर्धारण को लेकर चर्चा की गई।
सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद सीएमआर में केबिनेट की बैठक ली। उन्हें चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री गुरुवार शाम को अपने आवास पर गिरकर चोटिल हो गए थे। उनके एक पैर में प्लास्टर बंधा हुआ है और दूसरे पैर के अंगूठे के निचले हिस्से में टांके लगे हुए हैं।
प्रथम वेतन वृद्धि 6 माह में
मंत्रिमण्डल ने राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम 2017 में संशोधन को मंजूरी दी है। इससे पदोन्नति या एसीपी पर पदोन्नति पद का पे-लेवल समान होने पर उच्च वेतन मिल सकेगा। साथ ही साल में वेतन वृद्धि की एक ही तिथि होने के स्थान पर दो तिथियां (1 जनवरी और 1 जुलाई) हो सकेगी। इससे कार्मिकों को प्रथम वेतन वृद्धि6 माह में ही मिल जाएगी।