जनजीवन ब्यूरो / शहडोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन एवं 305 करोड़ पीवीसी आयुष्मान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहडोल के लालपुर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे रानी दुर्गावती जी की इस पावन धरती पर आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। मैं रानी दुर्गावती जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से आज सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन अभियान की शुरुआत हो रही है।
आयुष्मान कार्ड
उन्होंने कहा कि आज ही मध्य प्रदेश में एक करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं। इन दोनों ही प्रयासों के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे गोंड समाज, भील समाज और अन्य हमारे आदिवासी समाज के लोग ही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज शहडोल की इस धरती पर देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प हमारे देश के आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने का संकल्प है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का। हर साल सिकल सेल एनीमिया की गिरफ्त में आने वाले 205 लाख बच्चों और उनके परिवारजनों के जीवन बचाने का संकल्प है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद जापान की यात्रा के दौरान नोबल पुरस्कार विजेता विज्ञानी से मुलाकात की। मुझे पता चला कि वह विज्ञानी सिकल सेल एनीमिया को लेकर बहुत काम कर चुके हैं। ऐसे में मैंने उनसे सिकल सेल एनीमिया के इलाज में मदद मांगी। साथियों सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का अभियान ‘अमृत काल’ का प्रमुख मिशन बनेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा यानी 2047 तक हम सब मिलकर एक मिशन मोड में अभियान चलाकर इस सिकल सेल एनीमिया से अपने आदिवासियों और देश को मुक्ति दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया का पता लगाने के लिए जांच और स्क्रीनिंग कराना बहुत जरूरी है। जांच नहीं कराने पर लंबे समय तक लोगों को इस बीमारी के बारे में मरीज को पता न चले।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2013 में मलेरिया के 10 लाख मामले थे। 2022 में यह भी घटते-घटते दो लाख से कम हो गए। 2013 में कुष्ट रोग के सवा लाख मरीज थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 70-75 हजार रह गई। पहले दिमागी बुखार के कहर के बारे में भी हम सब जानते थे।
पिछले कुछ वर्षों में इसके मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, जब बीमारी कम होती है तो लोग भूख, पीड़ा, संकट और मृत्यु से भी बचते हैं। हमारी सरकार का प्रयास है कि बीमारी कम हो। साथ ही बीमारी पर होने वाला खर्च भी कम हो। इसी वजह से हम आयुष्मान भारत योजना लेकर आए हैं। जिससे लोगों पर पड़ने वाला बोझ कम हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। अगर किसी को अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में पांच लाख रुपये के बराबर होगा। यह कार्ड दिखा देना यह मोदी की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि देशभर में आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच करोड़ गरीबों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत कार्ड नहीं होता तो इन लोगों को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करके बीमारी का उपचार करना पड़ता।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में सिकल सेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 वर्षों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया, लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती को हल करने का बीड़ा अब हमारी सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है, ये हमारे लिए संवेदनशीलता का विषय है, भावनात्मक विषय है।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की अपनी गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे कोड को पहचान लीजिए। झूठी गारंटी के नाम पर उनके धोखे के खेल को भाप लीजिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब वो मुफ्त बिजली की गारंटी देने का मतलब है कि वो बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब वो मुफ्त के सफर की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उस राज्य की यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है। जब वो पेंशन देने की बात करते हैं तो समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब- नियत में खोट और गरीब पर चोट, यही उनके खेल हैं। वो 70 साल में गरीब को भरपेट भोजन देने की गारंटी नहीं दे सके, लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी मिली है और उन्हें मुफ्त राशन मिल रहा है।
इन झूठी गारंटी देने वालों का रवैया हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रहा है। पहले जनजातीय युवाओं के सामने भाषा की बड़ी चुनौती आती थी, लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अब स्थानीय भाषा में पढ़ाई की सुविधा दी गई है, लेकिन झूठी गारंटी देने वाले एक बार फिर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं। ये लोग नहीं चाहते कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों के बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर पाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लालपुर में आयोजित वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लालपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जबलपुर में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। आज मध्य प्रदेश में 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बांटे जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना वरदान है, लेकिन कांग्रेस ने गरीबों के अधिकार छीनने का काम किया।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने हमारी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को मिलने वाले एक हजार रुपये रोक दिये थे, लेकिन हमने राशि देना पुनः प्रारंभ कर दिया है। कांग्रेस ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ धोखा किया।