जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने पहली बार चुने गए सांसदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आधार उत्कृष्ट प्रदर्शन की सूची जारी की है। इस सूची में पहले स्थान पर कुलदीप राय शर्मा सांसद कांग्रेस व दसवें स्थान पर बीजेपी के उमेश पाटिल हैं। वहीं गोरखपुर के सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन नौंवे नंबर पर हैं। सांसदों की यह है रैंकिंग लोकसभा सचिवालय ने 250 नवोदित सदस्यों के लिए डेटा संकलित किया था। जिसमें सांसदों द्वारा 41,104 प्रश्न पूछे गए। पहली बार सांसद बने कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा ने पिछले चार वर्षों में लोकसभा में 864 बार हस्तक्षेप किया, बीजेपी सांसद मजूमदार ने 561 प्रश्न पूछे, जबकि अमोल रामसिंह ने 554 प्रश्न पूछे हैं। चौथे नंबर पर 526 प्रश्न पूछने वाले डीएनवी सेंथिल कुमार, पांचवे नंबर पर शिव सेना के संजय मांडलिक ने 522 प्रश्न, छठवें नंबर पर सुनील 506 प्रश्न, सातवें नंबर पर राज अमरेश्वर 493, सुजय आठवें नंबर पर 492 प्रश्न, गोरखपुर के सांसद रवि किशन नौवें नंबर पर 482 प्रश्न व दसवें नंबर पर उमेश पाटिल 460 प्रश्न पूछने वाले सांसद हैं।
पहली बार बने सर्वाधिक नवोदित सांसद
17वीं लोकसभा में 270 पहली बार सांसद बने हैं, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। लोकसभा सचिवालय के पास उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि उनमें से कई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 250 नवोदित सदस्यों के लिए संकलित डेटा, जो मंत्री नहीं बने, से पता चला कि उन्होंने 41,104 प्रश्न पूछे, 685 निजी सदस्य बिल लाए (जो सांसदों द्वारा लाए गए, सरकार द्वारा नहीं), और सदन नियम 377 के तहत 1,908 महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कही यह बात सांसद रवि किशन ने कहा कि जनता की सेवा मेरी प्राथमिकता है। मेरा शुरु से यही प्रयास रहा कि अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं को अधिक से अधिक संसद में उठाकर उनके निस्तारण का काम करुं। क्षेत्र के विकास के लिए नए संस्थानों, नए अस्पतालों का निर्माण कर सकूं। जनता की सेवा के लिए मैं सदैव समर्पित रहूंगा।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में देश व उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। आज जगह- जगह विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं जो पीएम मोदी व सीएम योगी का मार्गदर्शन मिला।