जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी, हमारे देश के प्रधान मंत्री है और सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति में से एक होने की वजह से उनकी सुरक्षा भी बहुत कड़ी होती है। ऐसे में उनके ट्रांसपोर्टेशन का माध्यम बहुत सुरक्षित होना चाहिए ताकि कोई भी इन्हें भेद ना पाए। आइये जानें उनके कारों के बारें में। मर्सिडीज मेबैक एस650: प्रधान मंत्री मोदी को पहली बार उनके नई मर्सिडीज मेबैक में दिल्ली में हैदराबाद हाउस में देखा गया था जब वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करने गये थे। यह नई मर्सिडीज मेबैक एस650 ने पुराने कारों की जगह ली थी।
इसके पहले प्रधान मंत्री मोदी रेंज रोवर वॉग तथा टोयोटा लैंड क्रूजर का उपयोग किया करते थे। नई मर्सिडीज मेबैक एस650 वीआर-10 लेवल के प्रोटेक्शन के साथ आती है जो कि किसी भी प्रोडक्शन कार में सबसे ऊँचे स्तर की आर्मर्ड प्रोटेक्शन है। लैंड रोवर रेंज रोवर एचएसई: प्रधान मंत्री मोदी को कई बार रेंज रोवर एचएसई की सवारी करते देखा जा चुका है, इस कार ने बीएमडब्ल्यू 7-सीरिज की जगह ली है। आमतौर प्रधान मंत्री बाहर जाते है तो रेंज रोवर एचएसई का ही उपयोग करते है।
प्रधान मंत्री मोदी द्वारा उपयोग में लायी जा रही यह कार पूरी तरह आर्मर्ड होती है। यह एसयूवी आईईडी ब्लास्ट व ओपन गन फायरिंग के कई राउंड को आसानी से झेल सकता है। इस एसयूवी में 5।0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज 760: यह कार प्रधान मंत्री की मुख्य कारों में से एक है। प्रधान मंत्री मोदी की बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज 760 एलआई हाई-सिक्योरिटी एडिशन कार दुनिया में सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है क्योकि यह कई प्रोटेक्शन लेयर के साथ आती है।
गनफायर या बोम्ब से प्रोटेक्शन के साथ ही, बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज 760 एलआई हाई-सिक्योरिटी एडिशन में इन-बिल्ट ऑक्सीजन टैंक दिया गया है ताकि केमिकल अटैक होने पर प्रधान मंत्री को सुरक्षित रखा जा सके। इसमें 6।0-लीटर इंजन दिया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी300 हुई अब और भी सस्ती, दो नए वैरिएंट किये गये लॉन्च महिंद्रा एक्सयूवी300 हुई अब और भी सस्ती, दो नए वैरिएंट किये गये लॉन्च महिंद्रा स्कॉर्पियो 4×4: यह प्रधान मंत्री के कारों की लिस्ट की सबसे सामान्य कार है। हालांकि, प्रधान मंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें इस तरह के बदलाव किये गये है जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते है। प्रधान मंत्री मोदी द्वारा उपयोग में लायी जा रही इन कारों में से सबसे सुरक्षित कार मर्सिडीज मेबैक एस650 है। वहीं यह कार प्रधान मंत्री मोदी के जरूरत अनुसार ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ आती है जो उनके आराम व सुरक्षा का ध्यान रखती है।