जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ देश कई शहरों में पार्टी समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में पुलिस और विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है। जिसमें कई लोगों को चोट आई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के पास पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने 100 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में ”अघोषित आपातकाल” लागू होने की बात कही है। आप नेता आतिशी ने कहा, “पिछले चार दिनों से, इस देश में एक अघोषित आपातकाल लागू किया गया है… पहले पत्रकारों के घरों पर छापे मारे गए, और उन्हें हिरासत में लिया गया… टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को हिरासत में लिया गया… उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।” संजय सिंह के घर ED की छापेमारी, फिर भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया…”
स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात
स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देपेंद्र पाठक कहते हैं “यह आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन है। भीड़ धीरे-धीरे इकट्ठा हो रही है। पेशेवर तरीके से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस यहां मौजूद है। हम आयोजकों के साथ संपर्क में हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि कानून-व्यवस्था बनी रहे… हम प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश करेंगे…”
ईडी की इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र पर हमलावर है।दिल्ली आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक बयान में कहा, “केंद्र सरकार संजय सिंह की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। ईडी और सीबीआई दोनों शराब घोटाले की जांच कर रही है। ईडी को अभी तक कुछ नहीं मिला है। इस घोटाले में कुछ बरामद नहीं हुआ है।”
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने आप नेता संजय सिंह के घर पूरे दिन तलाशी ली, इसके बाद शाम पांच बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके आवास के बाहर आप समर्थकों का हूजूम इकठ्ठा हो गया। सांसद को गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर ले जाया गया। बता दें कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे से ईडी की टीम उनके घर पहुंची थी और करीब 10 घंटे की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया ।