अहमदाबाद से जसविंदर सिद्धू
मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर शनिवार सुबह से ही भारतीय टीम के समर्थकों की लाइनें लगनी शुरु हो गई था. स्टेडियम के अंदर आईसीसी विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले, यानि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पाकिस्तान को इस मैच में भारतीय टीम के अलावा स्टेडियम में बैठे एक लाख 33 हजार क्रिकेट प्रेमियों के शोर और नारों का सामना करने पड़ेगा.
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीत पर अहमदाबाद पहुंची है. ठीक पाकिस्तान की तरह. लेकिन भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है.
भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि बुखार से जूझ रहे शुभमन गिल प्लेयिंग 11 में जहग बनाने के लिए तैयार है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि गिल 99 फीसदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. शुक्रवार के गिल ने नेट पर काफी अभ्यास किया.
पाकिस्तान के लिए यह मैच चुनौतियों से भरा रहेगा. मैदान पर एक मजबूत टीम के खिलाफ सब कुछ झोंकने के अलावा उसे इतनी बड़ी तादाद में आए क्रिकेट प्रेमियों के शोर और नारों में भी खुद का संभालना होगा.
अहमदाबाद की पिच पर एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। लेकिन पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि स्टेडियम में उसके अपने समर्थक नहीं होंगे क्योंकि उन्हें वीजा नहीं मिला है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम पर कोई दबाव नहीं है और उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वह अपना पूरा ध्यान गेंद पर रखे ना कि स्टेडियम में मौजूद लाखों भारतीय समर्थकों पर.
रोहित ने कहा कि स्टेडियम में इतने समर्थक उनकी टीम को प्रेरित करे में मददगार होते हैं और टीम के कई सदस्यों को इतने शोर में खेलने का मजा आता है.
जाहिर है कि दो बजे शुरु होने वाला यह मैच सबके लिए यादगार होने जा रहा है.