जनजीवन ब्यूरो / भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से रविवार को घोषित 144 प्रत्याशियों की सूची में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो एक-दूसरे के पारिवारिक सदस्य या संबंधी हैं। मसलन, चुरहट से अजय सिंह को टिकट दिया गया है और उनके मामा राजेंद्र कुमार सिंह को अमरपाटन से प्रत्याशी बनाया गया है।
प्रत्याशी के भाई की पत्नी को टिकट
इसी तरह आलीराजपुर से प्रत्याशी बनाए गए मुकेश पटेल के भाई की पत्नी सेना पटेल को जोबट से टिकट दिया गया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के भाई सचिन यादव को कांग्रेस ने कसरावद से प्रत्याशी बनाया है।
केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों के मुकाबले को हो रहा मंथन
कांग्रेस पहली सूची में भाजपा के चार दिग्गज चेहरों के मुकाबले को अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी। दरअसल, भाजपा ने दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को और मंडला जिले की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया है।
इसी तरह से सीधी और गाडरवारा सीटों से भाजपा ने अपने सांसदों को टिकट दिया है। ऐसे में, कांग्रेस के लिए ये चारों ही सीटों पर कड़े मुकाबले से जूझना है। नतीजतन, सबकी नजरें उसके प्रत्याशियों पर लगी हुई हैं, लेकिन पहली सूची में इन चारों सीटों पर कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले। माना जा रहा है कि वह यहां के लिए मजबूत चेहरे लाने पर मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि अगली सूची में वह पत्ते खोल सकती है।