जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । फरीदाबाद में जलाए गए दलित बच्चों को कुत्ते की संज्ञा देने पर केंद्रीय मंत्री वी के सिंह और उत्तर भारतीय पर किरण रिजिजू के टिप्पणी पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फटकार लगाई है और संभलकर बयान देने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर बयान देते समय शब्दों के चयन में सावधानी बरती जाए तो बेहतर होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी नेता शब्दों के चयन में सावधानी बरतेंगे तो कोई भी बयान का गलत मतलब नहीं निकाल पाएगा. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम सत्ता में हैं और लोगों को हमसे अपेक्षाएं हैं. साथ ही यह भी कहा कि वीके सिंह और किरण रिजिजू दोनों ने ही अपने बयानों को लेकर सफाई दे दी है, अब उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना.
दलितों को जलाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस संबंध में हर जरूरी कदम उठाया है. जो कुछ भी हो रहा है उसकी जांच की जा रही है.
बता दें कि वीके सिंह ने फरीदाबाद की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो उसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है. हर बात के लिए केंद्र सरकार को जवाबदेह ठहराना उचित नहीं है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दो दिन पहले ही उत्तर भारतीयों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उत्तर भारतीय नियम तोड़ने में अव्वल हैं और ऐसा करके उन्हें गर्व महसूस होता है. उन्होंने बताया था कि यह बयान दिल्ली के एक उपराज्यपाल ने दिया था और वह इससे सहमत हैं. रिजिजू का ये बयान आने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस बयान के बाद ट्वीट करके कहा था, ‘रिजिजू जी, देश को उत्तर-दक्षिण और हिंदू-मुस्लिम में मत बांटिए. सभी भारतीय अच्छे हैं. देश की राजनीति में सुधार की जरूरत है.’