जनजीवन ब्यूरो / पटना: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपना पद छोड़ दिया है। केके पाठक छुट्टी पर चल रहे थे। बताया जाता है कि मंगलवार 9 जनवरी 2024 को केके पाठक अचानक से अपने ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान एक बैठक में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने अपना पद छोड़ने की विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर सूचना दे दी। हालांकि अभीतक सरकार की ओर से केके पाठक के पद छोड़ने की मंजूरी नहीं मिली है।
सामान्य प्रशासन विभाग को लिखी पत्र में केके पाठक ने अपने पद छोड़ने की वजह भी बताई है। केके पाठक ने पत्र में खिला है कि ‘ मैं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हूं।’
16 जनवरी तक छुट्टी पर थे केके पाठख
बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद ही उनके पद छोड़ने की अटकले लगाई जा रही थीं। केके पाठक लंबी 16 जनवरी तक के लिए छुट्टी पर गए थे। आज केके पाठक का विभाग को भेजा गया पत्र सामने आया है।
नीतीश के खास अफसरों में शुमार हैं केके पाठक
बता दें, नीतीश के खास अफसरों में शुमार केके पाठक की गिनती राज्य के कड़क अफसरों में होती है। शिक्षा विभाग से पहले केके पाठक बिहार सरकार के कई विभागों में काम कर चुके हैं। केके पाठक की ओर से शिक्षा विभाग में किए गए कुछ सुधारों को लेकर उनकी आलोचना भी होती रही है।