जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । गुरु ग्रंथ को अपवित्र करने के मामले को लेकर ऊबल रहे पंजाब का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शनिवार को दौरा करेंगे। पंजाब के कोटकपुरा में हाल ही में पवित्र ग्रंथ को कथित रूप से अपवित्र करने की घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शनों और पुलिस की गोलीबारी की घटना हो चुकी है। वरिष्ठ आप नेता और पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के अलावा सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर में मत्था भी टेकेंगे । राज्य में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की नजर है और उसने वहां अपनी शाखा का पुनर्गठन भी किया है।
राज्य ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को चार सांसद दिए जिनमें से दो को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए हाल में निलंबित कर दिया गया। आप की पंजाब शाखा के सह समन्वयक दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘कल अरविन्द केजरीवाल श्री हरमंदिर साहिब का दौरा करेंगे और बाद में हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने के लिए कोटकपुरा जाएंगे।’’ धार्मिक ग्रंथ के कथित अपमान के मुद्दे पर करीब एक हफ्ते से हिंसा की चपेट में पंजाब है। अर्धसैनिक बलों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च किया।
संगरूर से आप के सांसद भगवंत मान कल गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उनसे राज्य में शांति सुनिश्चित करने की अपील की। मान ने सिंह को बताया कि हाल में हुई अप्रिय घटनाओं के कारण पंजाब में हालात ‘बहुत चिंताजनक’ हैं। तरन-तारन, जालंधर, अमृतसर और फरीदकोट सहित राज्य के कई हिस्सों में कट्टरपंथियों समेत सिख संगठनों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों और पंजाब पुलिस की दस कंपनियों के जवान प्रभावित इलाकों में हालात पर कड़ी नजर रुख रहे हैं।
सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से असंतुष्ट सिख संगठनों ने धार्मिक ग्रंथ के कथित अपमान और फरीदकोट के बेहबल कलां गांव में पुलिस फायरिंग की घटनाओं की जांच के लिए ‘‘जन आयोग’’ गठित करने की घोषणा की। पुलिस फायरिंग में दो लोग मारे गए थे। सिख संगठनों ने राज्य में पुलिसिया दमन का आरोप लगाया।