जनजीवन ब्यूरो / रांची । झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। बहुमत परीक्षण के लिए झारखंड विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसकी राज्यपाल के अभिभाषण से शुरुआत हुई। सत्ताधारी गठबंधन के विधायक रविवार शाम हैदराबाद से रांची लौट चुके हैं।
हेमंत सोरेन ने कहा, ‘मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ED ने पकड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नजर डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे। मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं।’
हेमंत सोरेन ने ईडी-सीबीआई-आईटी को लेकर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है। ED-CBI-IT जो देश की विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कही जाती हैं… जहां करोड़ों रुपए डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनके पास औकात नहीं है। इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना… अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।’
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में संबोधन दिया। अपने संबोधन में हेमंत सोरेन ने कहा कि ’31 जनवरी की काली रात रही। देश के लोकतंत्र में यह काली रात जुड़ी। देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई। इस गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल रहा। जिस तरीके से यह घटना घटित हुई है। मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं।’
सीएम चंपई सोरेन ने कहा ‘मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का ही पार्ट-2 हूं।’ सीएम ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
झारखंड विधानसभा में कुल 81 सदस्य हैं। इनमें से एक सीट फिलहाल खाली है। एक विधायक बीमार होने की वजह से फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं हुए हैं। विधानसभा में 79 विधायक हैं, जिसके बाद बहुमत का आंकड़ा 40 हो गया है। पार्टी के अनुसार सीटों की बात करें तो झामुमो के 29, कांग्रेस के 17, राजद के एक, सीपीआई (एमएल) के एक समेत सत्ताधारी गठबंधन में कुल 48 विधायक हैं। वहीं भाजपा के 26, आजसू के 3, एनसीपी (एपी) एक और दो निर्दलीय विधायक हैं। ऐसे में विपक्ष का आंकड़ा कुल 32 है।
राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फिलहाल सीएम चंपई सोरेन संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई। सीएम ने कहा हेमंत है तो हिम्मत है। सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना काल में राज्य के मजदूरों को हवाई जहाज से लाया गया।
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण दे रहे हैं। हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारों के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू किया। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधायकों ने हंगामा भी किया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट होगा।
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। थोड़ी ही देर में राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा। राज्यपाल विधानसभा पहुंच गए हैं।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा लाया गया। ईडी की एक टीम उन्हें यहां लेकर पहुंची। आज झारखंड विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है, जिसमें शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन को कोर्ट से छूट मिली थी।
‘फ्लोर टेस्ट बस एक औपचारिकता’
जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा ‘ये फ्लोर टेस्ट सिर्फ औपचारिकता है। विपक्ष पहले से ही निराश दिख रहा है। आंकड़ा 48 के भी पार जा सकता है। हमारी पार्टी और गठबंधन एकजुट है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में मौजूद रहेंगे।’ बता दें कि हेमंत सोरेन को कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत दे दी थी।
‘भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दे रहा सत्ता पक्ष’
झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बौरी ने कहा वादे पूरे करने के बजाय, वे (सत्ता पक्ष) भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दे रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे (चंपई सोरेन) उन वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए जनता ने उन्हें चुना है। उनके विधायक हिरासत में है।
विश्वास प्रस्ताव पर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल साह देव ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव का जो भी नतीजा रहे, लेकिन एक बात साफ है कि झारखंड हार चुका है। जिस तरह से झारखंड को देश और दुनिया के सामने अपमानित होना पड़ा, वह हैरान करने वाला है। एक सीएम 40 घंटे से ज्यादा समय तक लापता रहा और राज्य के शीर्ष अधिकारियों का भी उनसे कोई संपर्क नहीं था। राज्य की जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। सीएम पर 70 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उनके इस्तीफे के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।