जनजीवन ब्यूरो / रामगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का झारखंड में आज चौथा दिन है. सोमवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रामगढ़ जिले के सिद्धू कानू मैदान से शुरू हुई. राहुल गांधी अपनी खुली जीप में बैठकर सिद्धू कानू मैदान से चट्टी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचे. जहां उन्होंने बापू को नमन किया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. रास्ते में राहुल ने जवाहर बाल मंच द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को देखा और अपना काफिला रोका. बच्चों ने गुलाब फूल देकर राहुल गांधी को का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बच्चों को अपनी जीप में बैठाया और उनके साथ सेल्फी व फोटो खिंचवाया. राहुल ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ खूब बातचीत और मस्ती की. इस बीच बच्चों ने राहुल के समर्थन में खूब आवाज लगायी. राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी पर खड़े होकर वहां मौजूद समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों का अभिवादन किया. काफिला आगे बढ़ते हुए रामगढ़ के सुभाष चौक, ब्लॉक चौक होते हुए शाहिद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह के शहादत स्थल पर पहुंचा. जहां राहुल गांधी ने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
युवा श्रमिकों की जीवन गाड़ी धीमी पड़ी तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जायेगा
राहुल गांधी की न्याय यात्रा जब रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी से गुजर रही थी, तभी उनकी नजर साइकिल में कोयला ढोह रहे एक युवक पर पड़ी. उन्होंने काफिले को रुकवाया और खुद कोयला लदी साइकिल को खींची. राहुल ने युवा श्रमिक से बातचीत भी की. राहुल ने कहा कि 200 किलो वजन लेकर रोजाना 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है. बिना इनके साथ चले, बिना इनके भार को महसूस किये, इनकी समस्या को नहीं समझा जा सकता है. इन युवा श्रमिकों की जीवन गाड़ी धीमी पड़ी तो समझ लीजिये कि भारत निर्माण का पहिया भी थम जायेगा.
राहुल की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क पर नजर आये
राहुल की न्याय यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. राहुल के साथ न्याय यात्रा में झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदेश सचिव शांतनु मिश्रा, प्रदेश महासचिव बलजीत बेदी, जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, ममता देवी सहित कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. राहुल की यात्रा को लेकर रामगढ़ शहर में समर्थकों में काफी उमंग और जोश देखने को मिला. सुबह से ही सड़क पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी थी. राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क पर नजर आये. इससे पहले राहुल रामगढ़ के सिद्धू कानू मैदान में रात्रि विश्राम किये थे. इसके बाद यात्रा के 23वें दिन सोमवार सुबह तकरीबन 8:00 बजे रामगढ़ शहर में अपनी न्याय यात्रा प्रारंभ की.