जनजीवन ब्यूरो / रांची : बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 7 फरवरी को अपना मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इस दिन मंत्रियों का शपथ ग्रहण कराये जाने की संभावना है. सरकार का विश्वास मत हासिल करने के बाद सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को दूसरी तरफ ले जाकर बैठ गए और लंबी मंत्रणा की. अपने पॉकेट से एक कागज निकालकर चंपई सोरेन को सौंपा और करीब 20 से 25 मिनट तक बातचीत की. ऐसा माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल का खाका और विभागों के बंटवारे की सूची चंपई सोरेन को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 7 फरवरी को अपने बाकी बचे मंत्रियों का शपथ ग्रहण कराएंगे और मंत्री परिषद का विस्तार करेंगे, उसी दिन देर शाम तक मंत्रालय का भी बंटवारा कर दिए जाने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, 4 वर्षों से रिक्त पद 12वां बर्थ भी इस बार भरा जाएगा. संभावना यह भी प्रकट की गई है कि मंत्री परिषद का 12वां बर्थ कांग्रेस के खाते में आ सकता है.