जनजीवन ब्यूरो / रांची : रांची के ऐतिहासिक शहीद मैदान में सोमवार को राहुल गांधी की आमसभा में भारी भीड़ पहुंची. एचईसी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि एचईसी का गला क्यों घोटा जा रहा है. एचईसी के साथ अन्याय क्यों हो रहा है. केंद्र की सरकार चाहती है कि एचईसी काम करना बंद कर दे और इसे अडानी को बेच दिया जाये. इसे भी प्राइवेटाइज किया जाये. मोदी सरकार एचईसी के लोगों को बेरोजगार करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी. राहुल गांधी ने कहा कि हम एचईसी में अडानी का नाम नहीं लगने देंगे. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है. मैं जहां भी जाता हूं, मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लिए खड़े दिखते हैं. चाहे बीएचईएल हो, एचएएल हो या एचईसी, सभी को धीरे-धीरे अडानी को सौंपा जा रहा है.