जनजीवन ब्यूरो/ नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (यातायात परिवहन) फ्रेट प्रदीप कुमार ओझा ने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर प्रयागराज का दौरा किया और टावर वैगन द्वारा न्यू करछना जंक्शन से न्यू मनौरी तक फुटप्लेट निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन स्टाफ से बातचीत की और ट्रेन परिचालन के दौरान आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने न्यू करछना के स्टेशन यार्ड का निरीक्षण किया और डीएफसी में तकनीकी प्रगति और उन्नत इंजीनियरिंग उपकरण की जानकारी ली। उन्होंने टावर वैगन में न्यू करछना से न्यू मनौरी तक फुट प्लेट निरीक्षण भी किया।
उन्होंने ओ सी सी प्रयागराज का दौरा किया और 2025 में आगामी महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए और भारतीय रेलवे पर यातायात को कम करने के लिए भारतीय रेलवे से समर्पित माल गलियारे तक 100% माल यातायात की आवाजाही के लिए परिकल्पित अंतर्दृष्टि पर चर्चा की।
उन्होंने ओ सी सी प्रयागराज का दौरा किया और 2025 में आगामी महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तक 100% माल यातायात की आवाजाही के लिए परिकल्पित अंतर्दृष्टि पर चर्चा की भारतीय रेलवे पर माल ढुलाई की ट्रेन यातायात की भीड़ को कम करने के लिए चर्चा की ताकि महाकुंभ से पहले नई यात्री विशेष गाड़ियों की शुरुआत की जा सके।
उन्होंने हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर, रोलिंग स्टॉक की ऑनलाइन मॉनिटरिंग (ओएमआरएस), मशीन विजन इंस्पेक्शन सिस्टम (एमवीआईएस) का निरीक्षण किया और इसके प्रभावकारिता परिणामों से संतुष्ट होकर इसकी सराहना की । उन्होंने इसकी कार्यप्रणाली को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में अधिकतम योगदान के लिए सराहा। उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि जिन नियोजित बिजली घरों को डीएफसी से जोड़ा जाना है, उनके कनेक्शन में तेजी लाई जाए । इन कनेक्शनों में जवाहरलाल थर्मल पावर (एटा) भी शामिल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि डीएफसी में अधिक स्थानीय व्यापार के अवसरों और सीमेंट साइडिंग व्यवसाय का लाभ उठाने के लिए न्यू मनौरी, न्यू दाउदखान और न्यू उंचडीह में गुड्स शेड बनाए जाएं।
उन्होंने प्रयागराज डिवीजन में अपनी यात्रा के दौरान सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयों के यूनिट प्रमुखों से मुलाकात की और अतिरिक्त सीमेंट यातायात हासिल करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। बैठक के दौरान श्री कृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय), श्री. संजीव व्यास, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (गुड्स) के साथ मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, मेसर्स जेपी एसोसिएट्स सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, मेसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड के यूनिट प्रमुख उपलब्ध रहे ।
ओ सी सी प्रयागराज में निरीक्षण के दौरान, श्री ए बी सरन, मुख्य महाप्रबंधक, प्रयागराज पूर्व, श्री. देवेन्द्र सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, प्रयागराज पश्चिम, श्री. प्रफुल्ल पांडे, मुख्य महाप्रबंधक (सिग्नलिंग एवं दूरसंचार) प्रयागराज पश्चिम, श्री. आशीष मिश्रा, महाप्रबंधक (सुरक्षा), प्रयागराज, श्री. मन्नू प्रकाश दुबे, अपर महाप्रबंधक (ओपी एवं बीडी) प्रयागराज, उप महाप्रबंधक (यांत्रिक) प्रयागराज उपस्थित रहे। इस दौरान डीएफसीसीआईएल, के अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।