जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ । सपा नेता और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी लोचना की है। डिंपल ने कहा कि जो लोग मंगलसूत्र की बात करते हैं उन्हें पुलवामा की घटना के बारे में भी बात करनी चाहिए। हमारे जवान शहीद हुए और उनकी पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने। इन लोगों को इसका जवाब देना चाहिए आखिर पुलवामा हमले के पीछे कौन था। इस घटना के बारे में सरकार ने क्या किया।
दरअसल पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति को फिर से मुसलमानों में बांट देगी। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान का हवाला दिया जिसमे उन्होंने कहा कि देश के संशाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। पीएम ने कहा कि ये लोग आपके मंगलसूत्र को भी नहीं छोड़ेंगे।
पीएम के इस बयान की तीखी आलोचना करते हुए डिंपल ने कहा कि जो लोग मंगलसूत्र की बात करते हैं उन्हें पुलवामा की घटना के बारे में भी बात करनी चाहिए। हमारे जवान शहीद हुए और उनकी पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने। इन लोगों को इसका जवाब देना चाहिए आखिर पुलवामा हमले के पीछे कौन था। इस घटना के बारे में सरकार ने क्या किया।
गौर करने वाली बात है कि पुलवामा हादसे में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के काफिले पर एक विस्फोटक से लदे वाहन ने फरवरी 2019 में टक्कर मार दी थी, जिसके बाद सीआरपीएफ की ट्रक में विस्फोट हुआ और इसमे सवार 40 जवान शहीद हो गए थे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा।
जिसमे अमरोहा, मेरठ, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर शामिल है। हालांकि सपा और कांग्रेस इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन बसपा अकेले ही चुनाव लड़ रही है। लिहाजा यह लड़ाई त्रिकोणीय है। इंडी गठबंधन, बसपा और भाजपा व उसके सहयोगी दल इस बार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोक रहे हैं।