जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग हुई है। इसके साथ ही कुल 190 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई।
इस बीच कल शनिवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर फैसला हो सकता है।
यह बैठक पार्टी कैडर द्वारा पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को रायबरेली सीट से मैदान में उतारने की जोरदार मांग के बीच हो रही है।
राहुल गांधी पहले से ही केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं प्रियंका गांधी को अभी चुनावी मैदान में उतरना बाकी है। राहुल गांधी की वायनाड सीट पर मतदान हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की राज्य चुनाव समिति ने अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी का नाम प्रस्तावित किया है ।
अमेठी और रायबरेली के लिए नामांकन 26 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। वायनाड चुनाव तक कांग्रेस रूकी हुई थी। लेकिन वायनाड चुनाव खत्म होने के बाद अब माना जा रहा है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर अब फैसला लिया जाएगा।
पिछली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी सीटों पर चर्चा हुई थी लेकिन संबंधित सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला गांधी परिवार पर छोड़ दिया गया था। माना जा रहा है कि आने वाले एक दो दिनों में इन दोनों चर्चित सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
2019 तक 15 साल तक अमेठी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी पिछली बार बीजेपी की स्मृति ईरानी से हार गए थे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बार-बार गांधी परिवार को इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। वहीं, पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा राज्यसभा नामांकन के बाद अब रायबरेली सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है।