जनजीवन ब्यूरो / कटक । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के बलांगीर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला.
राहुल गांधी ने ओडिशा की धरती से कहा, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की देश में कोई भागीदारी नहीं है. आप केवल अपने जेब से जीएसटी का पैसा देते हो, जिसका इस्तेमाल केवल तीन से चार प्रतिशत लोग करते हैं. हमें इसे बदलना होगा. राहुल गांधी ने कहा, हमारा पहला कदम, एक क्रांतिकारी कदम होगा. हमने अपने घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया है. जाति जनगणना कराई जाएगी. ताकि भारत के पिछड़े, दलित, आदिवासी और गरीब सामान्य जाति को उनकी आबादी और देश में भागीदारी के बारे में पता चल सके.
बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है : राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाथ में पकड़ी हुई भारत के संविधान की प्रति की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘भाजपा इस किताब को फाड़ना चाहती है लेकिन हम और भारत के लोग उन्हें इसकी इजाजत नहीं देंगे. राहुल गांधी ने आशंका जताते हुए कहा, अगर भाजपा जीतती है तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण कर दिया जाएगा और देश को 22 अरबपति चलाएंगे. इसलिए आम लोगों की सरकार बननी चाहिए.
जनता की राजनीति शुरू हो जाएगी
राहुल गांधी ने कहा, जब देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो गरीबों और दलितों को उनका हक दिया जाएगा. क्रांतिकारी और जनता की राजनीति शुरू हो जाएगी. जाति जनगणना आपका अधिकार है.
भाजपा संविधान को ‘नष्ट’ करना और आरक्षण को खत्म करना चाहती है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान को ‘नष्ट’ करना चाहती है और आदिवासियों, दलितों तथा पिछड़े वर्ग के लोगों को दिए गए आरक्षण को खत्म करना चाहती है. ओडिशा के बोलांगीर में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर भाजपा यह चुनाव जीतती है तो वह सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण कर देगी और देश को 22 अरबपति चलाएंगे.