जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। जो पश्चिम दिल्ली के गांवों की समस्या और हालातों को समझेगा, वही लोकसभा में पहुंचने का अधिकारी होगा। हमें अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करना है और इस देश को एक बार फिर सोने की चिडिया बनाना है। मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि जल्द ही नजफगढ से नांगलोई के बीच भी मेटो दौडेगी। कॉलोनियों और गांवों के बीच की सडकों की हालत और कनेक्टिविटी सुधरेगी। सभी जगह पार्क और स्पोर्टस फैसिलिटी डेवलप की जाएगी। ये बातें भाजपा से पशिचम दिल्ली की लोकसभा प्रत्याशी ने बापरोला गांव के प्रोफेसर्स ग्लोबल स्कूल में आयोजित विशाल जनसभा में कहीं।
भारतीय ग्रामीण परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर डा राजबीर सोलंकी ने बुधवार को पश्चिमी दिल्ली स्थ्त अपने स्कूल प्रोफेसर्स ग्लोबल स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति कमलजीत सहरावत के समथर्न में एक विशाल जनसभा एवं स्वागत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्टीय सचिव एवं दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनकड भी मौजूद थे। श्री धनकड ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण है क्योकि ये सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि हर भारतीय की परीक्षा है कि वह अपने देश को कहां देखना चाहता है।
इस अवसर पर श्री राजबीर सोलंकी ने श्री ओपी धनकड एवं भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत का पगडी पहनाकर स्वागत किया। श्री सोलंकी समेत ओपी धनकड एवं कमलजीत सहरावत ने भी पश्चिम दिल्ली के गांवों के विकास और हालात बेहतर करने पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने गांवों की अनॉथ्र्ाराइज्ड कॉलोनिययों को नियमित करने का आहवान किया। इस अवससर पर पूर्व निगम पार्षद सुरेश पहलवान, विजय सोलंकी, अरूण शौकीन, इकबाल सहरावत, सीए मनोज, जयभगवान डबास, चुनमुन, वजीर सहरावत और गांवों के अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे। सभी ने अपने लोकसभा क्षेत्र से कमलजीत सहरावत को जिताने का आहवान किया। इस अवसर पर श्री राजबीर सोलंकी ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल के बच्चों को शपथ दिलाई है कि वे अपने माता पिता को मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे।