जनजीवन ब्यूरो / बेंगलुरु : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि करीब 300 लोग कांग्रेस के टिकट पर विधान परिषद का चुनाव लड़ना चाहते हैं. उपमुख्यमंत्री ने पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले मीडियाकर्मियों से कहा,“हमारे लिए उन सभी 300 लोगों को समायोजित करना संभव नहीं है. पार्टी आलाकमान तय करेगा कि कौन किस क्षेत्र से लड़ेगा.”
उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व देने की मांग आ रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ सीटों पर मौजूदा एमएलसी हैं और अन्य ने विभिन्न स्तरों पर पार्टी के लिए काम किया है.” इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा था कि उम्मीदवारों के चयन के संबंध में सभी फैसले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को नहीं करने चाहिए.
उपमुख्यमंत्री ने गृह मंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “हम निश्चित रूप से कोई भी निर्णय लेने से पहले फीडबैक को ध्यान में रखेंगे.” राज्य में 11 एमएलसी का चुनाव 13 जून को होगा. विधायकों की संख्या को देखते हुए कांग्रेस उच्च सदन यानी विधान परिषद में अपने सात उम्मीदवारों को जिता सकती है.