जनजीवन ब्यूरो / दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार शाम होते-होते अचानक मौसम बदल गया। अंधेरा छाने के बाद हवा चलने लगी और कुछ इलाकों में हल्की बौछारें भी पड़ीं। दिल्ली का मुंगेशपुर इलाका बुधवार को सबसे गर्म रहा। यहां 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और एनसीआर के खरखौदा, झज्जर, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) जट्टारी, खैर ( यूपी) में हल्की बूंदाबांदी और 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
दिल्ली का मुंगेशपुर इलाका बुधवार को सबसे गर्म रहा। यहां 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। जबकि मंगलवार यानी कल मुंगेशपुर में 49.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार (29 मई) को भी गर्मी व लू का रेड अलर्ट जारी किया था।