जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । दादरी के विसाहड़ा गांव में गो वंश के मारने और गो मांस खाने के अफवाह को लेकर हुई मोहम्मद अखलाक की हत्या के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अखलाक के बेटे के हिंदू लड़की से प्रेम संबंध होना बताया है।
बताया जाता है कि सीतापुर में 1 से 3 नंबवर तक होने वाले राज्यस्तरीय सम्मेलन में एबीवीपी दादरी हत्याकांड के पीछे जो नई वजह पेश करने वाला है उसमें अखलाक की हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया गया है। अखलाक के दोनों बेटों में से किसी एक का अफेयर एक हिन्दू लड़की के साथ था, वहीं राजनेताओं ने इस हत्याकांड को गलत तरीके से पेश किया और अखलाक की हत्या के पीछे बीफ खाने को कारण बताया।
घटना वाले दिन अखलाक का छोटा बेटा दानिश भी हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसका बड़ा भाई सरताज चेन्नई में वायु सेना में टेक्नीशियन है।
हालांकि एबीवीपी को भी स्पष्ट नहीं है कि उन दोनों भाइयों में से किसका हिन्दू लड़की के साथ प्रेम संबंध था। तीन दिवसीय सम्मेलन में पहले दिन तुष्टीकरण की राजनीति विषय के तहत एबीवीपी दादरी घटना पर चर्चा करेगी। इसमें शामिल होने वाले युवाओं से अगले दिन इस मसले पर सुझाव मांगे जाएंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के राज्यपाल राम नाइक होंगे।
अवध क्ष्ोत्र से एबीवीपी के संगठन सचिव सत्यभान का कहना है कि पश्चिमी यूपी के कुछ मीडिया में यह बात सामने आई थी कि अखलाक के एक बेटे का एक हिन्दू लड़की से प्रेम संबंध था। उस विवाद को लेकर ही उसके परिवार ने अखलाक पर हमला किया। उन्होंने बताया कि नेताओं ने उसकी हत्या का कुछ और ही कारण बता दिया। राजनीतिक लाभ के लिए उन लोगों ने तुष्टीकरण के तहत बीफ खाने को हत्या का कारण बताया। यूपी के मंत्री आजम खान के यूएन को पत्र लिखने से भारत की छवि धूमिल हुई।
सत्यभान ने कहा कि एक विशेष समुदाय से होने के कारण ही यूपी सरकार ने पीडि़तों को आर्थिक मदद दी। तुष्टीकरण की राजनीति विषय के तहत दादरी की घटना पर चर्चा होगी। इसके अलावा सांप्रदायिक सद्भाव, महिला सुरक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, शिक्षा का बाजारीकरण, बेरोजगारी, यूपी में किसानों की दयनीय दशा, यूपी में कानून व्यवस्था और देश में नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने में विदेशी ताकतों की संलिप्तता पर भी चर्चा होगी।