जनजीवन ब्यूरो / गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण रेल दुर्घटना हुई है। जिले के गोंडा- मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अबतक तीन लोगों की मौत की खबर है जबकि 14 लोग जख्मी हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यूपी के गोंडा में गुरुवार को 15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे दो डिब्बे बेपटरी हुए, उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।
असम के सीएम को दी गई जानकारी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
सीवान – 9026624251
छपरा – 8303979217
देवरिया सदर- 8303098950
हादसे के कारण इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है
– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
-15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
गोंडा में कैसे हुआ रेल हादसा?
पटरी से उतरे 10 से 12 डिब्बों में एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हुई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मचा गया है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच रहे हैं। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई हैं।
कैसे हुआ यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक्सीडेंट? रेलवे विभाग की ओर से घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है। बुधवार रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना होने के बाद गुरुवार (18 जुलाई) दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास जब ट्रेन पहुंची तो अचानक तेज आवाज आई। फिर अचानक ट्रेन हिलने लगी थी। जिसके बाद ट्रेन पटरी से नीचे उतरने लगी और एक के बाद एक 12 कोच पटरी से उतर गए। 12 डिब्बों में से एसी डिब्बे के 4 कोच झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले पटरी से उतर गए थे।
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, “आज दोपहर ढाई बजे के करीब यह हादसा हुआ है। गोंडा से 20 किलोमीटर आगे पहले दो बोगियां पलटी और फिर इसकी वजह से सारी बोगियां भी पलटी है।”