जनजीवन ब्यूरो / गुरुग्राम : विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसयू, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा क्षेत्र चरण-IV (जैसलमेर/बाड़मेर कॉम्प्लेक्स) से बिजली की निकासी के लिए गठित 2 (दो) परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) यानी राजस्थान IV-सी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड और राजस्थान IV-ई पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को सौंप दिया है।
मेसर्स पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर उपरोक्त ट्रांसमिशन परियोजनाओं के विकास के लिए बोली प्रक्रिया समन्वयक आरईसीपीडीसीएल द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में उभरी।
राजस्थान IV-C पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड परियोजना में मंदसौर में 765/400 kV, 3×1500 MVA और 400/220 kV, 5×500 MVA पूलिंग स्टेशन का निर्माण, 171.75 किलोमीटर 765 kV लाइन और संबंधित कार्य शामिल हैं। राजस्थान IV-E पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड परियोजना में ऋषभदेव के पास 765 kV सबस्टेशन, 339.24 किलोमीटर 765 kV लाइन और संबंधित कार्य शामिल हैं।
आरईसीपीडीसीएल के सीईओ श्री टी.एस.सी. बोश ने आरईसीपीडीसीएल और सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कंपनी सचिव श्री सत्य प्रकाश दाश सहित पीजीसीआईएल के अधिकारियों को एसपीवी सौंपे। परियोजनाओं को 2 वर्षों में क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।