जनजीवन ब्यूरो / भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। इस दिनों सूबे की सियासत में सबसे ज्यादा चर्चा भिवानी के तोशाम हलके की हो रही है।
यहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी और पोती श्रुति चौधरी यानि भाई-बहन के आमने-सामने चुनाव लड़ने की कयासों के बीच सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। इसकी बानगी सोमवार को बंसीलाल की श्रद्धांजलि सभा में देखने को मिली। बंसीलाल के बेटे रणबीर सिंह महेंद्र और पोते अनिरुद्ध ने गोलागढ़ गांव में बंसीलाल की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि मैं तोशाम से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ूंगा। ये बात मैनें पहले ही साफ कर दिया था। अब फैसला पार्टी को करना है। यहां के युवाओं का हमें साथ मिल रहा है। तोशाम से टिकट मिलने पर टिकट की दौड़ वाले सभी कांग्रेस नेता मेरा साथ देंगे। मेरी चाची किरण चौधरी नहीं चाहती कि मैं तोशाम से चुनाव लडूं। भाजपा में जाकर चाची ने मुझे राजनीतिक तौर पर बहुत मजबूत बना दिया है।
अपनी चाची किरण चौधरी की तरह इशारा करते हुए कहा कि अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि पकी पकाई रोटी खाने वाले को न तो रोटी की कीमत पता होती है न ही वे अपने समर्थकों का कद्र करते हैं।
वहीं तोशाम से भाजपा के टिकट पर बहन श्रुति के चुनाव लड़ने पर अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि ये पार्टी तय करेंगी। मैं अपनी बहन की इज्जत करता हूं। तोशाम में चुनाव भाजपा वर्सेज जनता का होगा और मैं जीतूंगा। अक्सर परिवार आमने-सामने होने पर तीसरे को फायदा मिलता है, पर तोशाम में ऐसा नहीं होगा।
हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। चार अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक होगी।
ज्ञात हो कि, हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। इनमें 73 सामान्य और 17 अनुसूचित जाति (एससी) की सीटें हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार के चुनाव में 10,321 शतायु मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।
हरियाणा विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल तीन नवंबर को समाप्त हो रहा है। चुनाव अधिकारियों ने हाल ही में तैयारियों का जायजा लेने के लिए हरियाणा का दौरा किया था।