जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भारत सरकार का महारत्न कंपनी REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने आज गुरुग्राम में एक परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात तुमकुर-II आरईजेड पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को मेसर्स जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (जीआरआईएल) को सौंप दिया गया।
मेसर्स जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (जीआरआईएल) बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर उपरोक्त ट्रांसमिशन परियोजना के विकास के लिए आरईसीपीडीसीएल – बोली प्रक्रिया समन्वयक द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में उभरी।
इस परियोजना में कर्नाटक के तुमकुर के निकट 400/220 केवी, 4 x 500 एमवीए पूलिंग स्टेशन की स्थापना तथा 27.2 किलोमीटर 400 केवी लाइन के साथ-साथ संबंधित कार्य शामिल हैं।
आरईसीपीडीसीएल के सीईओ टी.एस.सी. बोश ने जी.आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रमुख (बिजनेस डेवलपमेंट एंड स्ट्रैटेजी) सौरभ कौशिक को आरईसीपीडीसीएल, जीआरआईएल और सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एसपीवी को सौंपा। इस परियोजना को 24 महीनों में क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, कई राज्य बिजली वितरण कंपनियों/राज्यों के बिजली विभागों को ज्ञान-आधारित परामर्श और विशेषज्ञ परियोजना कार्यान्वयन सेवाएं प्रदान कर रही है। आरईसीपीडीसीएल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में ट्रांसमिशन परियोजनाओं को भी लागू कर रही है।
आरईसीपीडीसीएल अंतर-राज्यीय और साथ ही अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन परियोजनाओं और टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के माध्यम से कार्यान्वित आरई-बंडलिंग परियोजनाओं के लिए बोली प्रक्रिया समन्वयक (बीपीसी) के रूप में भी काम कर रही है। इस प्रकार आरईसीपीडीसीएल अपने विशेषज्ञ परामर्श, परियोजना कार्यान्वयन और लेनदेन सलाहकार सेवाओं के साथ देश के बिजली क्षेत्र मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।