जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा भड़के 16 महीने बीत गए। यह काफी लंबा वक्त है। अब तक इस मसले पर विपक्षी दल पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर कटाक्ष और सवाल खड़े करते थे लेकिन अब बीजेपी के भीतर से भी इस मसले पर आवाज उठ रही है। शांति स्थापित करने के लिए मणिपुर और केंद्र सरकार के प्रयासों का कोई ठोस नतीजा अब तक निकलता नहीं दिखाई दे रहा। अब तो सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि यदि केंद्रीय बलों की मौजूदगी से हिंसा नहीं रुकती तो राज्य से उनको वापस बुला लिया जाए। बीजेपी के ही एक विधायक का कहना है कि 60 हजार केंद्रीय बलों के जवानों की मौजूदगी के बाद भी शांति नहीं आई। सवाल गंभीर है। एक ओर मणिपुर में हिंसा का सवाल है तो वहीं रोहिंग्या घुसपैठियों की संख्या भी कम नहीं हो रही। बड़ी संख्या में इनका भारत आना आज भी जारी है जिसे खुद BSF की ओर से देश के लिए खतरा बताया जा चुका है। आते हैं सबसे पहले उस सवाल पर जिसे बीजेपी विधायक ने उठाया है।
अमित शाह को लिखे पत्र में किन बातों का जिक्र
मणिपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार इमो सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है और यह अनुरोध किया है कि यदि केंद्रीय बलों की मौजूदगी से हिंसा नहीं रुकती तो राज्य से उनको वापस बुला लिया जाए। सिंह ने कहा कि मणिपुर में लगभग 60,000 केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बावजूद शांति नहीं आई है। बीजेपी विधायक राजकुमार इमो सिंह मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं। उन्होंने कहा मणिपुर में केंद्रीय बलों की मौजूदगी शांति स्थापित नहीं कर पा रही है, इसलिए बेहतर है कि ऐसे बलों को हटा दिया जाए जो ज्यादातर मूकदर्शक के रूप में मौजूद रहते हैं। उन्होंने इस बात को माना कि राज्य सरकार और जनता के साथ सहयोग की कमी के कारण हाल में असम राइफल्स की कुछ इकाइयों को वापस बुलाने की कार्रवाई की गयी।
सवाल करने का सहारा ले रहा हूं
शाह को लिखे अपने पत्र में इंफाल पश्चिम के सागोलबंद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार ने लिखा कि मई 2023 में संघर्ष शुरू होने के 16 महीने बाद उम्मीद थी कि हिंसा के दिन पीछे छूट जाएंगे और स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए राजनीतिक बातचीत पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। हमले को अब ड्रोन हमलों और गोलाबारी तक बढ़ा दिया गया है, जैसा कि हम अन्य पड़ोसी देशों में देखते हैं। यह इस मोड़ पर है कि मैं इस हिंसा को रोकने से संबंधित कार्यों के बारे में केंद्र सरकार से सवाल करने का सहारा ले रहा हूं।
शांति की पहल क्यों नहीं कर सकते- कांग्रेस
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस की ओर से बार-बार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा जाता है। पीएम मोदी के किसी भी विदेश दौरे से पहले कांग्रेस की ओर से यह कहा जाता है कि उन्हें मणिपुर जाने का वक्त नहीं है। कांग्रेस ने सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में जा रहे हैं तो वह हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करके शांति की स्थापना की पहल क्यों नहीं कर सकते। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर में हिंसा भड़के ठीक 16 महीने बीत गए। इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग विस्थापित हो गए, जो राहत शिविरों में दयनीय स्थिति में रह रहे हैं। रमेश ने अपनी पोस्ट में एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया, जिसमें मेइती और कुकी-जोमी समुदायों के बीच की खाई को पाटने के लिए बीरेन सिंह द्वारा नियुक्त एक दूत के हवाले से कहा गया है कि हिंसा और ऐसे माहौल के बीच मध्यस्थता करना मुश्किल है जो बातचीत के लिए अनुकूल नहीं है।
बड़ी संख्या में रोहिंग्या का आना देश की सुरक्षा के लिए खतरा
केंद्र सरकार एक ओर तो देश में अवैध रूप से बसे हजारों अवैध रोहिंग्या घुसपैठियों को वापस उनके देश भेजने का प्रयास कर रही है लेकिन बांग्लादेश में फैली हिंसा से कुछ समय पहले तक सैकड़ों की संख्या में रोहिंग्या भारत आ रहे थे। असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी, दिल्ली जैसे राज्यों में फर्जी पहचान देकर इन्हें बसाए जाने की कई खबरें भी सामने आ चुकी हैं। साल 2012 के बाद रोहिंग्या मुस्लिमों की संख्या तेजी से भारत में बढ़ी है। मोदी सरकार की ओर से संसद में कुछ वर्ष पूर्व यह बताया गया था कि भारत में करीब 40 हजार रोहिंग्या आबादी भारत में अवैध रूप से रह रही है। बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स की ओर से कुछ समय पूर्व यह कहा गया था कि बड़ी संख्या में इनका आना देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ के हवाले है और अवैध घुसपैठ जारी है तो ऐसे में सवाल और चुनौती BSF के सामने भी है।