जनजीवन ब्यूरो नई दिल्ली। बिहार तक सीमित हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा अब पूरे देश में विस्तार की योजना पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के कद्दावर नेता और जदयू के पूर्व महासचिव वीरेंद्र विधूड़ी को पार्टी में शामिल किया बल्कि की योजनाओं पर मंथन भी किया। उभरता भारत युवा शक्ति के सौजंय से अभिनन्दन समारोह का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर बिहार सरकार ने केबिनेट मंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष कुमार सुमन ने देश की राजनीति हम पार्टी सही मायने में गरीबों की पार्टी है जो गरीबों की आवाज उठाती है ।उन्होंने कहा कि बिहार से लेकर पूरे देश में हम पार्टी के कार्यकर्ता सामाज सेवा कर समाज के अन्तिम छोर में बैठे व्यक्ति की सेवा कर रहा है ।उन्होंने कहा कि दिल्ली के जाने माने समाज सेवी व उभरता भारत युवा शक्ति के प्रमुख वीरेंद्र बिधूडी की अगुवाई में दिल्ली में हम पार्टी का विस्तार किया जा रहा है व सदस्यता अभियान भी।
इस अवसर पर वीरेंद्र बिधूडी ने कहा कि दिल्ली हम पार्टी की नीतियों में चलकर दिल्ली में विकास किया जायेगा।आज के कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया ।उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी देश के एक ऐसा नेता हैं जो देश के विकास के साथ-साथ गरीबों के विकास के लिये लगातार संघर्ष कर रहे हैं । वीरेंद्र बिधूडी ने कहा कि आज से पूरी दिल्ली में हम पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर सैकडों लोगों ने भाग लिया ।और पार्टी की सदस्यता भी ली है ।