जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आखिरकार सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को करारा जवाब दिया। मनोहर लाल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर तक दे दिया था। एक निजी चैनल से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है। मैं कहीं नहीं जाऊंगी।
कुमारी सैलजा से जब ये पूछा गया कि क्या आप भाजपा ज्वाइन कर रही हैं? आज कल ये सवाल राजनैतिक गलियारों में तेजी से फैला हुआ है। जवाब में सैलजा ने कहा कि मैं कांग्रेस में ही हूं। भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग डरे हुए हैं वो इस तरह की झूठी खबरें फैला रहे हैं।
कब से प्रचार करेंगी कुमारी सैलजा
जब उनसे पूछा गया कि क्या वजह है कि अभी तक आपने चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के बाद सभी उम्मीदवार बिजी थे। अब प्रोग्राम बन रहे हैं जल्दी ही आपको चुनाव प्रचार में मिलूंगी।
हरियाणा में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है? क्या लोकसभा की तरह नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे? इस सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि हां बिल्कुल, हम हरियाणा में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं।
कौन होगा हरियाणा का सीएम?
हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हुई तो सीएम कौन होगा? कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा या रणदीप सुरजेवाला? कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम का फैसला आला कमान करेगा।