जसविंदर सिद्धू
नई दिल्ली- अभी 29 सितंबर की ही बात है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस जनरल अंसेबली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की स्पीच पर तंज कंसा था. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लेकर कहा कि कुछ देश इसलिए पीछे रह गए क्योंकि हालात उनके बस में नहीं थे. लेकिन कुछ देशों ने जानते हुए भी खतरनाक परिणामों को चुना. साफ है कि दोनों देशों के बीच तनाव पहले की तरह ही बना हुआ है लेकिन एक जगह है यहां दोनों देशों की दोस्ती हमेशा की तरह बनी हुई है.
6 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेलने उतरेंगी. दोनों टीमों के बीच मैदान के बाहर की दोस्ती जगजाहिर है और उम्मीद है कि इस मैच में भी यह परंपरा बरकरार रहेगी, चाहे यूएन अंसेबंली में जो कुछ भी हुआ हो.
रोचक पहलू यह भी है कि जयशंकर 15 अत्तूबर को संघाई कार्पोरेशन ऑर्गनाईजेंशन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं.
जाहिर तौर पर पाकिस्तान की टीम खेल के लिहाज से भारतीयों से कमतर ही रही है. लेकिन वह भारतीय खिलाड़ियों के दिलों में जगह बनाने में हमेंशा कामयाब हुई है.
न्यूजीलैंड में 2022 में हुए महिला विश्व में भारत ने पाकिस्तान को 107 से हराया. उस जीत का इतना जिक्र नहीं हुआ लेकिन पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारुफ की नन्हीं बेटी के साथ टीम इंडिया की सैल्फी और उसको दिया गया दुलार पूरी दुनिया ने देखा.
पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की टीम ने सिर्फ 6 गेंद रहते पाकिस्तान से मैच छीन लिया. लेकिन इसका असर दोनों टीमों के सदभाव पर नहीं पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो जारी किया जिसमें भारतीय टीम मैच के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंगरुम में पंजाबी गानों के बीच मिलने पहुंची. दोनों ओर के खिलाड़ियों के बीच पंजाबी में बातचीत को आसानी से सुना जा सकता था.
इस वीडियों में खिलाड़ियों को एक दूसरे के गले मिलते और सैल्फी लेते देखा गया.
1999 में कारगिल युद्ध के बाद से ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर काफी बुरा असर पड़ा लेकिन खिलाड़ियों के आपसी संबंधों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा.
2003 में भारत की पुरुष टीम ने 15 साल के बाद पाकिस्तान को दौरा किया था. लेकिन मुंबई पर हुए लश्कर-ए-ताइबा के हमले के बाद फिर से हालात बिगड़ गए।
2012 के बाद दोनों देशों ने आपस में कोई सीरीज भी नहीं खेली है.
अगले साल पाकिस्तान मैंस चैंपियशिप की मेजबानी कर रहा है. यह देखना बाकी है कि भारतीय टीम वहां जाएगी या नहीं!