जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव करने वालों को चेतावनी दी है। योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि जो कोई भी प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस उपद्रव के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने सभी पक्षों से शांति की अपील भी की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की महसी तहसील क्षेत्र में स्थित माहराजगंज बाजार में उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों को बहराइच भेजा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मौके पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री ने प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
कोई भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा, उसको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि बहराइच के महाराजगंज बाजार में रविवार को कुछ लोगों द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी करने पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत भी हो गई थी, जिससे गुस्साई भीड़ ने बाजार में तोड़फोड़ की। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
मामले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है, ‘उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं।’
प्रकरण में शामिल कोई भी व्यक्ति बचेगा नहीं: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि ‘बहराइच में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रवियों ने हमला करके एक श्रद्धालु की हत्या कर दी। इस पूरे प्रकरण में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य आरोपी सलमान समेत कई आरोपियों पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले महसी और हरदी के थानाध्यक्षों को निलंबित किया जा चुका है। अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। प्रकरण में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने बहुसंख्यक लोगों की आस्था पर हमला किया है, शांति पूर्वक निकल रहे जुलूस पर हमला किया है, ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। एक भी दोषी और आरोपी बचेगा नहीं।’
योगी सरकार में दंगे की नाकाम कोशिशः वहीं, प्रयागराज में बीजेपी की वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि कहीं दंगा नहीं होने दिया है। दंगा करवाने की चाहत रखने वालों ने धार्मिक जुलूस पर पथराव करके दंगे करवाने का प्रयास जरूर किया है। योगी सरकार ने मजबूत कानून व्यवस्था कायम किया है। उनके राज में दंगे करवाने का हर कोशिश नाकाम होती रही है और आगे भी पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कुछ शहरों में छिटपुट घटनाएं हुई हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन की सजगता से वह घटनाएं दंगे में तब्दील नहीं होने पाईं है। उपचुनाव होना है ऐसे में इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि जो लोग जातियों को बांटने का काम कर रहे हैं। वही लोग समुदायों को बांटकर एक समुदाय का वोट हासिल करने के लिए दंगे करवाने की साजिश भी कर सकते हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें और किसी भी धर्म विशेष के जुलूस या शोभा यात्रा के गुजरने पर धैर्य रखें। बहराइच की घटना के बाद वहां पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है और घटना को बढ़ने से रोक दिया है।