जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को और झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा. चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान किया है.
See video on exit poll
झारखंड में दो चरणों में वोटिंग
चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों मतदान कराने की घोषणा की है. पहचे चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का 20 नंवबर को होगा. महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव
चुनाव आयगो ने महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.
महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता
सीआईसी राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में इस बार कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं, जबकि महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 1 लाख 186 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, वहीं, झारखंड में 29,562 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
85 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर से वोट डाल सकेंगे
राजीव कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की व्यवस्था की जाएगी 85 साल से अधिक आयु के मतदाता घर बैठे ही अपना वोट डाल सकेंगे. उन्होंने कहा, आयोग का महाराष्ट्र और झारखंड में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने पर जोर होगा. दो किलोमीटर के दायरे में पोलिंग बूथ होंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है.
चुनाव आयुक्त ने जम्मू कश्मीर चुनाव के मतदान का हवाला देते हुए कहा कि उस चुनाव में डोडा में 72 पर्सेंट, रियासी में 74 फीसदी, पुंछ में भी 74 फीसदी और राजौरी में 71 फीसदी लोगों ने मतदान किया.जब वे 70 प्लस फीसदी मतदान कर सकते हैं, तो कोलाबा भी 40 प्लस जा सकता है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए का कि बस्तर में 69 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. कई राज्यों के मुश्किल इलाकों में भी जबर्दस्त वोटिंग हुई थी.हमारी कोशिश है कि इस बार शहरी इलाकों के लोग भी वोट करने के लिए बाहर आएं.
महायुति चुनाव के लिए तैयार: भाजपा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महायुति चुनाव के लिए तैयार है. तीनों दलों का सीट-शेयरिंग फॉर्मूला जल्द ही सामने आएगा. डबल इंजन की सरकार राज्य को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है. अगर एक भी वोट एमवीए को गया तो विकास में रुकावटें आएंगी.
मौजूदा सरकार की उल्टी गिनती शुरू: अर्जुन मुंडा
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा पर पूर्व सीएम और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही मौजूदा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. राज्य में विकास कार्य ठप पड़े हैं. दुष्कर्म के मामले बढ़ गए हैं.
महाराष्ट्र की असंवैधानिक सरकार बदलेगी: संजय राउत
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि महाराष्ट्र चुनाव को हरियाणा चुनाव जैसा न बनने दें…पैसों का खेल हो सकता है. अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है, तो हम ऐसा नहीं मानते, उन्हें इन सब बातों का ध्यान रखना होगा. ईवीएम फुलप्रूफ नहीं है. राउत ने कहा कि चाहे जो भी हो सरकार बदलेगी. पीएम मोदी और अमित शाह के समर्थन से बनी महाराष्ट्र की असंवैधानिक सरकार बदलेगी.
महाराष्ट्र में हम फिर से सत्ता में आएंगे: प्रफुल्ल पटेल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. मुझे पूरा यकीन है कि महाराष्ट्र में लोग विकास, अच्छे काम और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को वोट देंगे, जिसके कारण एनडीए को तीसरी बार जीत मिली. उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के नतीजे देखे हैं. लोगों ने अच्छे काम और विकास और भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लोगों को दी गई योजनाओं के लिए वोट दिया है. इसलिए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हम फिर से सत्ता में आएंगे.
15 राज्यों में 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान
दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों में 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ के साथ 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होंगी. राहुल गांधी यूपी की रायबरेली और वायनाड संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे. लेकिन उन्होंने रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया और वायनाड सीट छोड़ दी थी. कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.