जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन करने का निर्णय लिया है. यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. इसका नोटिफिकेशन आज यानी 17 अक्तूबर 2024 को रेल मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया है. इसमें कहा गया कि अब 120 दिन नहीं 60 दिन पहले तक ही ट्रेन टिकट बुक किए जा सकेंगे.
भारतीय रेल के वरिष्ठ अधिकारी संजय मनोचा के अनुसार एक नवंबर 2024 से यह आदेश लागू होगा. पहले जहां 120 दिन यानी चार माह पहले रिजर्वेशन टिकट बुक किया जाता था अब मात्र 60 दिन पहले बुक किया जा सकेगा. ऐसे में अभी अक्तूबर महीने में बचे हुए दिनों में यानी 31 अक्तूबर 2024 तक पहले वाले नियम (इसमें आप 120 दिन पहले यानी 4 महीने पहले ट्रेन टिकट बुक करवा सकते हैं) के तहत ही आप ट्रेन टिकट बुक करवा सकेंगे.
आपको अगर ट्रेन से यात्रा करनी है तो ऐसे में आप आईआरसीटीसी की एप या वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं या फिर आप रेलवे के टिकट काउंटर से टिकट लेते हैं, ये नया नियम (1 नवंबर 2024 से 60 दिन पहले ही ट्रेन टिकट बुक करवा सकते हैं) इन दोनों जगह पर लागू रहेगा यानी फिर चाहे आप काउंटर से टिकट ले रहे हैं या ऑनलाइन बुक कर रहे हैं.
अब तक अगर आपको ट्रेन टिकट बुक करना होता है तो आप 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन 1 नवंबर 2024 के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा. तत्काल ट्रेन टिकट से बचने के लिए लोग और कंफर्म टिकट मिलने के लिए पहले से ही लोग ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं. जो लोग पहले से कहीं जाने का प्लान करते हैं वे ट्रेन टिकट 120 दिन पहले या उस बीच में बुक कर लेते हैं. ऐसे लोगों को अब पहले से कम समय मिलेगा यानी 120 की जगह सिर्फ 60 दिन का समय.
जबकि, दूसरी तरफ जो लोग देरी से टिकट बुक करते हैं या मान लीजिए कि आपका कहीं जाने का प्लान बाद में बनता है, तो ऐसे में आपको कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने के चांस काफी बढ़ जाएंगे. हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकेगा कि त्योहारी सीजन में इससे लोगों को कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने में दिक्कतें आएं या टिकट के लिए मारामारी ज्यादा बढ़ सकती है.
रेल अधिकारी के अनुसार जहां एक तरफ अब टिकट नियम में बदलाव किया गया है, तो वहीं ये फैसला ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी शॉर्ट रूट की ट्रेनों के लिए लागू नहीं होगा यानी यहां पहले वाले नियम ही लागू रहेंगे.
साथ ही विदेशी पर्यटकों को मिलने वाले 365 दिनों के एडवांस बुकिंग वाले नियम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए ये व्यवस्था भी पहले जैसे ही चलती रहेगी.