जनजीवन ब्यूरो / धनबाद: टुंडी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय धनबाद पहुंचे. हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के ऊपर मंत्री इरफान अंसारी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर एतराज जताया और मामले में जेएमएम पर भी जुबानी हमला बोला है.
झारखंड बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के नेता महिलाओं का चरित्र हनन कर रहे हैं उससे साफ है कि महिलाओं के प्रति उनके मन में कितना सम्मान है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान में नफरत का बाजार गर्म है.
जामताड़ा से कांग्रेस और जेएमएम का इतिहास मिटाएंगे
इस दौरान बीजेपी के वरीय नेता रवींद्र राय ने कहा कि द्वापर युग में अंधे का बेटा अंधा कहने पर द्रौपदी का चीरहरण हुआ और फिर महाभारत हुआ. त्रेता युग में सीता हरण हुआ तो लंका दहन हुआ. अब जामताड़ा में हम जेएमएम और कांग्रेस का इतिहास मिटाएंगे. उन्होंने कहा कि जामताड़ा के कांग्रेस नेता और मंत्री बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन का चरित्र हनन करते हैं और उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया गया इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा.
बताते चलें कि मंत्री इरफान अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है. इसे लेकर बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. बीजेपी के नेता मंत्री इरफान अंसारी से इस्तीफे और मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रहे हैं. सीता सोरेन भी मंत्री इरफान अंसारी के बयान से काफी आहत हुईं हैं.
#jharkhand#bjp#ravindraroy#sitasoren#congress#jmm#assemblyelection