जनजीवन ब्यूरो / रांची । झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार सोमवार को खत्म गया. बुधवार (20 नवंबर) को प्रदेश के 12 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा. दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. सबसे ज्यादा धनबाद और गिरिडीह जिले की छह-छह सीटें हैं, जहां बुधवार को मतदान है. वहीं सबसे कम हजारीबाग और रामगढ़ जिले की एक-एक सीट पर वोटिंग होनी है. इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान कराया गया था, जिसमें कुल 66.65 फीसदी लोगों ने हिस्सा लिया था.
दूसरे चरण के खास चेहरे कौन से हैं?
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में चर्चित सीटों में बरहेट,गांडेय, दुमका, जामताड़ा, धनवार, सिल्ली, महेशपुर, झरिया, जामा और पोड़ैयाहाट शामिल हैं. दूसरे दौर में खास चेहरों की बात करें तो, इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम जैसे कई दिग्गज चेहरे भी शामिल हैं. झरिया में चर्चित सिंह मेंशन की दो बहुओं के सियासी भाग्य का फैसला भी दूसरे दौर में होना है.
किनके बीच मुकाबला है?
झारखंड में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा नीत एनडीए के बीच माना जा रहा है. दूसरे चरण की कुल 38 में से झामुमो ने 20 सीटों पर तो कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाकपा (माले) ने कुल चार सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनमें से एक महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ भी है. वहीं, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दूसरे चरण में दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
वहीं, दूसरी एनडीए में भाजपा ने 38 में से 32 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. बाकी छह सीटों पर सुदेश महतो की आजसू चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा अन्य छोटे-छोटे दलों ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है.