जनजीवन ब्यूरो / रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. आज (18 नवंबर) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रांची में मीडिया से बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने आरोप लगाया की केंद्र की मोदी सरकार झारखंड का पैसा वापस नहीं कर रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केंद्र को झारखंड का पैसा वापस कर देना चाहिए. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी के स्लोगन एक हैं तो सेफ हैं पर भी कटाक्ष किया.
बीजेपी के नारे का राहुल गांधी ने उड़ाया मजाक
पीसी में राहुल गांधी ने बीजेपी के एक हैं तो सेफ के नारे का भी मजाक उड़ाया. राहुल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मोदी, शाह, अंबानी ‘एक’ हैं तो वे ‘सेफ’ हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार गरीबों के लिए चलाना चाहते हैं, अरबपतियों के लिए नहीं. भाजपा झारखंड में खदान, जंगल और जमीन पूंजीपतियों को सौंप रही है. हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
जाति जनगणना हमारी प्राथमिकता- राहुल गांधी
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाति जनगणना कराने और आरक्षण बढ़ाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया’. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण बढ़ाने और जाति जनगणना कराने की हमारी योजनाओं के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ आरक्षण को बढ़ाना देना चाहता है. 50 फीसदी की सीमा को ‘इंडिया’ गठबंधन हटाना चाहता है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संस्थाओं, निजी कंपनियों, न्यायपालिका में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, आदिवासियों का प्रतिनिधित्व जानने के लिए जाति आधारित जनगणना कराएगी.
यह विचारधारा की लड़ाई है- राहुल गांधी
रांची में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और भाजपा-आरएसएस के बीच विचारधारा की लड़ाई है. हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं जबकि वे इसे कुचलने की कोशिश कर रहे हैं .