जनजीवन ब्यूरो / जयपुर : राजस्थान की अर्थव्यवस्था में ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट के तौर पर एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारम्भ किया। जिसमें बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हुए। सरकार ने मेहमानों के लिए खाना-पीना पांच सितारा होटल में रखा है। जहां आज सोनू निगम प्रस्तुति देंगे। प्रदेश के समग्र विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान राइजिंग है तो रिलायबल भी है, और समय के साथ इसे रिफाइंड करना जनता है।” उन्होंने निवेशकों से राजस्थान में नए अवसरों को पहचानने और उन्हें अपनाने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘खासतौर पर राजस्थान में लॉजिस्टिक सेंटर के लिए तो यहां अपार संभावनाएं हैं। हम यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं। यहां लगभग दो दर्जन सेक्टर पेसिफिक इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे हैं, परिसर का निर्माण भी हुआ है। जिससे राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान होगा, इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। भारत के समृद्ध भविष्य में हम टूरिंग का बहुत बड़ा पोटेंशियल देखते हैं। भारत में नेचर कलर एडवेंचर कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन बिल्डिंग और हेरिटेज ड्यूरिंग सबके लिए असीम संभावनाएं हैं। राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है, यहां इतिहास भी है, धरोहर भी है। विशाल मरूभूमि और यहां के गीत संगीत, खान-पान लाजबाव है। टूर- ट्रैवल, हॉस्पिटल सेक्टर को जो चाहिए वह सब राजस्थान में है। राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी-ब्याह जीवन के फलों को यादगार बनाने के लिए राजस्थान आना चाहते हैं। राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिंग का भी काफी बड़ा स्कोप है। रणथंभौर और सरिस्का, मुकुंदरा हिल्स, केवलादेव हो ऐसे अनेक स्थान हैं जो वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है।
राजस्थान के विकास की यात्रा का महत्वपूर्ण दिन : पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान का यह दिन विकास यात्रा के लिए एक अहम मोड़ है। उन्होंने कहा, “राजस्थान में विकास के साथ-साथ संस्कृति और विरासत का समन्वय हो रहा है, और यह राज्य नए अवसरों के लिए तैयार है।” प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक साल के कार्यकाल की भी तारीफ की और उनकी सरकार के विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान पहले विरासत और विकास का नुकसान उठा चुका है। अब विकास और विरासत के साथ बढ़ रहा है, राइजिंग और रिलिबल भी है। चुनौतियों और अवसरों को पाने का नाम है राजस्थान। यहा भारी बहुमत से सरकार बनाई है। इसके बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत कम समय में सीएम भजनलाल ने शानदार ने शानदार काम करके दिखाया है।
भारत की सफलता: पीएम मोदी ने भारत की विकास यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र, डेमोग्राफी और डिजिटल डेटा की ताकत ने भारत को आर्थिक शक्ति बना दिया है। उन्होंने कहा,”भारत की स्थिर सरकार, युवा शक्ति और डिजिटल प्लेटफार्मों की ताकत से अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।” साथ ही, उन्होंने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, दोगुने एफडीआई और एक्सपोर्ट्स की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।
राजस्थान की विशेषताएँ और मुख्यमंत्री की कार्यक्षमता : प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की विशेषताओं का जिक्र करते हुए कहा, “यहां के लोग दिल से ईमानदार, मेहनती और देशभक्त हैं।” उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कम समय में शानदार विकास कार्य किए हैं। पानी, बिजली, सड़क और विकास से जुड़े सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य हो रहा है। पीएम मोदी ने राजस्थान के प्राकृतिक संसाधनों, धरोहर और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सराहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘राजस्थान समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है, चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान, नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान। राजस्थान के लोगों ने यहां भारी बहुमत से बीजेपी के रिस्पांस और रिफार्मिंग सरकार बनाई है, बहुत कम समय में यहां भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है। कुछ ही दिन में राज्य सरकार अपने 1 साल भी पूरी करने जा रही है। सीएम भजनलाल जिस कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ में जुटे हैं। उन्होंने आगे कहा कि गरीब कल्याण हो, किसान कल्याण हो, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो, सड़क बिजली पानी के काम हो, राजस्थान में हर प्रकार के विकास उससे जुड़े हुए सभी कार्य तेजी से हो रहे हैं। क्राइम और भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने में जो तत्परता भजनलाल सरकार दिखा रही है, उसे नागरिक और देश के लोगों में नया उत्साह आया है। राजस्थान के राज को और ज्यादा फील करने के लिए राजस्थान का रियल पोटेंशियल को रिलाइज करना बहुत जरूरी है।
आत्मनिर्भर भारत का विजन और वैश्विक अवसर : पीएम मोदी ने निवेशकों से आग्रह किया कि वे भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दें, जिससे देश को आर्थिक मजबूती मिले। उन्होंने कहा, “भारत अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, और इसका विजन अब वैश्विक है।” इसके साथ ही, उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया।
निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने का न्योता: प्रधानमंत्री मोदी ने समिट के दौरान कहा कि राजस्थान निवेश के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां की इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योगों की कनेक्टिविटी और प्राकृतिक संसाधन राज्य को निवेश के लिए आकर्षक बनाते हैं। पीएम मोदी ने निवेशकों से अपील की कि वे राजस्थान के विकास में योगदान दें और इसके साथ-साथ राज्य की समृद्धि के नए रास्ते खोलें।