जनजीवन ब्यूरो / रांची : प्रदर्शन की धमकी को देखते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गई सीजीएल परीक्षा में चयनित आवेदकों की कागजात की जांच जारी है। परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन की धमकी को लेकर आयोग कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। आयोग कार्यालय के चारों ओर दो लेयर बैरिकेडिंग की गई है। कार्यालय तक जाने वाले सभी प्रमुख सड़कों में भी बैरिकेडिंग की गई है। नामकुम चौक, खरसीदाग चौक, रामपुर चौक पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात हैं। प्रवेश करने वाले एक-एक व्यक्ति से पूछताछ के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। पत्रकारों को भी कार्यालय के पास जाने नहीं दिया जा रहा है। सभी को कार्यालय से दूर रोका जा रहा है।
सुबह 11 बजें तक प्रदर्शनकारी नदारद दिखे। 11 बजे तक आयोग कार्यालय या आसपास एक भी प्रदर्शकारी नहीं पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह घोषणा की थी कि वह सुबह से ही कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और परीक्षा को रद्द करने की मांग करेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग तमाम आरोपों और विरोध के बावजूद आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए रिजल्ट प्रकाशन की ओर बढ़ रहा है। इसी क्रम में 2145 अभ्यर्थियों को डोक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था, जिसकी शुरुआत आज से हुई है। सुबह से ही जारी सूची में चयनित अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आयोग कार्यालय पहुंच रहे हैं।