जसविंदर सिद्धू
नई दिल्ली : बुधबार को भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी की रीढ़ रहे आर अश्विन ने तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. ब्रिजबेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी का मैच ड्रॉ होने के बाद वह प्रेस कांफ्रेस में आए और अपने फैसले की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर यह मेरा आखिरी दिन है. हालांकि मेरे में अभी काफी खेल बाकी है लेकिन उन्होंने फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि बतौर भारतीय टीम के सदस्य उन्होंने इस सफर का काफी आनंद उठाया. लेकिन यह उनका बतौर क्रिकेटर आखिरी दिन है.
अश्विन ने कहा कि वह उनकी कामयाबी में काफी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम के बाकी सदस्यों के साथ उनकी काफी यादें हैं. लेकिन मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली अजिय्नका राहणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ बिताए पल मुझे हमेशा याद रहेंगे.
अश्विन ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियन टीम का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं क्योंकि वह काफी जबरदस्त प्रतिद्वदी हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेस में उनके साथ रोहित शर्मा भी थे.
रोहित ने कहा कि कई फैसले निजी होते है और उनके बारे में सवाल करना जायज नहीं होता. ऐसे मामलों के खबर बनाना सही नहीं होता.
अश्विन ने मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में सिर्फ पिंक बॉल वाला मैच खेला. उन्होंने 53 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. ऩ्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत तीनों मैच हारा था और उसमें अश्विन ने 41.22 की औसत से 9 विकेट हासिल किए थे.