जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के मतदान का ऐलान हो चुका है। मतदान इस बार भी एक ही फेज में, 5 फरवरी को होगा। 8 फरवरी को मतगणना के साथ चुनाव के परिणाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 10 जनवरी को नोटीफिकेशन जारी होने के बाद 17 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।स्क्रूटनी 18 जनवरी को की जाएगी जबकि 20 जनवरी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। 8वें विधानसभा के लिए दिल्ली में एक सत्र में 5 फरवरी को मतदान किए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में यह उनके करियर का आखिरी चुनाव हो सकता है। इस साल बिहार में भी चुनाव होने हैं ऐसे में राजीव कुमार के सेवा निवृति से पहले दिल्ली चुनाव होने से उनके उत्तराधिकारी को इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।
दिल्ली में कितने हैं वोटर्स ” कुल वोटर्स की संख्या 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 पुरुष मतदाताओं की वोटर्स की संख्या- 83,49,645 महिला वोटर्स की संख्या-71,73,952 थर्ड जेंडर वोडर्स की संख्या -1,261 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख और परिणाम नामांकन की तारीख 17 जनवरी 2025 नामांकन जांच की तारीख- 18 जनवरी 2025 नाामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2025 मतदान की तारीख 5 फरवरी 2025 मतगणना की तारीख 8 फरवरी 2025 दिल्ली में वोटिेग के लिए 13 हजार पोलिंग बूथ होंगे। 85 साल से अधिक आयु के वोटर्स घर से वोट डाल सकेंगे।