संवाद सहयोगी, विकासनगर: ग्राम पंचायत जीवनगढ़ के लोगों ने मांग के बावजूद सफाई न कराने पर शनिवार को प्रदर्शन किया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की। दरअसल, गांव में गंदगी का अंबार लगा है। ग्राम पंचायत के मुख्य संपर्क मार्ग पर कूड़े के ढेर लगे होने के साथ ही नालियां भी चोक हैं। ग्राम प्रधान व विधायक से सफाई व्यवस्था कराने की लिए गुहार लगाई, लेकिन किसी ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया। इससे ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा।
अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में सफाई व्यवस्था दुरस्त न होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंचायत के मुख्य संपर्क मार्ग पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। पूरी पंचायत का कूड़ा मुख्य संपर्क मार्ग पर ही डाला जा रहा है, जबकि घरों से निकलने वाले पानी की निकासी को बनाई नालियों कई वर्षो से सफाई न की गई। इससे नालियां चोक पड़ी हैं। ऐसे में नालियों से गंदगी संपर्क मार्गों पर उफन रही है। इसके साथ ही ¨सचाई नहर भी गंदगी से अटी पड़ी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विधायक नवप्रभात व ग्राम प्रधान से गांव में सफाई व्यवस्था दुरस्त कराने की मांग की, लेकिन इन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर पंचायत में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में महमूद खान, बीबी गोदियाल, यामीन खां, राहुल जैन, मौ. उमर, दिलशाद, सरवर, सैय्यद, मुन्ना, शहीद, अरसद, इनाम, मौ. वकार, गौरव शामिल रहे।