रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक पर रामनवमी शोभायात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. मर्यादा से ही संस्कार मिलता है और संस्कार से ही संस्कृति का निर्माण होता है. भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है.
भगवान श्री राम के चरित्र से हम सब को सीख लेनी चाहिए. श्री दास ने कहा कि राज्य के युवा अपनी शक्ति और ज्ञान का उपयोग करें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि रामनवमी आपसी भाईचारे का त्योहार है. हम इस त्योहार में यह संकल्प लें कि हम राज्य को विकास की पटरी पर ले जायेंगे. कार्यक्रम को सांसद रामटहल चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अरविंदर सिंह देओल, राजेश गुप्ता आदि ने संबोधित किया.
डोरंडा व हिनू से निकली शोभायात्रा
रांची: डोरंडा व हिनू में शनिवार को गाजे-बाजे व भगवान के जयकारों के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली गयी. श्री महावीर मंडल डोरंडा के तत्वावधान में शाम चार बजे तीनों प्वाइंट घाघरा, एजी कॉलोनी व पोखड़टोली से शोभायात्रा निकली, जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए तपोवन मंदिर की ओर गयी.
डोरंडा बजरंग बली मंदिर में उमड़ी भीड़ : डोरंडा झंडा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, मिस्कोट मैदान स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. यहां पूजा-अर्चना के लिए काफी संख्या में भक्त आये थे.
हिनू चौक महावीर मंडल की ओर से निकली भव्य शोभायात्रा : श्री महावीर मंडल हिनू चौक की ओर से रामनवमी की भव्य शोभायात्रा दिन के डेढ़ बजे निकाली गयी. सभी शोभायात्रा एक साथ हिनू पुल होते हुए एजी मोड़ होकर शाम सात बजे तपोवन मंदिर पहुंची.जहां पूजा-अर्चना के बाद मंडल का जुलूस लौट गया. इसका नेतृत्व अध्यक्ष मदन यादव, राजेंद्र तिवारी, संजय सिन्हा, एम केरकेट्टा, सतपाल सिंह, सुधीर चौधरी, उमा सिंह, राज,राजेश्वर पंडित, उदय झा, मुन्ना अग्रवाल, अवधेश यादव, हुलास प्रधान, ललन यादव, सुनील यादव सहित अन्य पदाधिकारी व अखाड़ाधारी कर रहे थे.
झांकियों की लगी कतार
रांची. नारी सेना की शोभायात्रा अलबर्ट एक्का चौक से गुजरने के बाद तो मानो झांकियों की झड़ी लग गयी. नारी सेना के झांकी के गुजरने के बाद केंद्रीय महिला महावीर मंडल, महावीर मंडल, महावीर मंडल रांची महानगर, श्री राम सेना, सालासार बालाजी, सोना चांदी व्यवसायी समिति, चैती दुर्गा पूजा समिति की शोभायात्रा के पीछे दो दर्जन से अधिक झांकी कतार में खड़ी थी. शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के द्वारा अलबर्ट एक्का चौक पर अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया जा रहा था. यहां मंच से मशीन के माध्यम से रामभक्तों पर फूलों की बारिश भी हो रही थी. शोभायात्रा में शामिल विभिन्न मंडलों के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच चॉकलेट से लेकर आइसक्रीम तक का वितरण किया जा रहा था.
झंडा आकर्षण का केंद्र
चौक पर विभिन्न समितियों के द्वारा अपने अपने झंडे को प्रदर्शनी के लिए लगाया जा रहा था. दिन के साढ़े चार बजे मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर लाइन टैंक रोड के द्वारा विशाल महावीरी पताका को चौक पर खड़ा किया गया. तत्पश्चात चडरी सरना समिति व एकादशी रुद्र महावीर मंदिर के द्वारा भी े विशाल व भव्य महावीरी पताके को अलबर्ट एक्का चौक पर फहराया गया.