स्वेता जुमानी एक ऐसा नाम है जो काफी लंबे समय से देश की प्रमुख हस्तियों की किस्मत से जुड़ा हुआ है। देश की प्रसिद्ध अंक शास्त्री है और जुमानी परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्वेता जुमानी पिछले 12 सालों से बॉलीवुड व अन्य क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को उनकी किस्मत चमकाने के तरीके बता रही हैं। शाहरुख खान, सलमान खान और वरुण धवन जैसी कई जानी-मानी हस्तियां स्वेता से सलाह-मशविरा लेते हैं। स्वेता लोगों की स्वास्थ, विवाह, आर्थिक व बिजनेस से जुड़ी पेरशानियों को भी दूर करती हैं।
जनजीवन.कॉम से स्वेता ने इस साल राजनीति, खेल और बॉलीवुड के क्षेत्रों में होने वाले बदलावों पर बात की। पेश है बातचीत के प्रमुख अंशः
जनजीवन.कॉम- सवालों की शुरुआत में पहले यह बताइये कि अंकशास्त्र है क्या?
स्वेता जुमानीः अंकशास्त्र बेसिक साइंस है जो आपकी किस्मत बदल सकती है।
जनजीवन.कॉमः कई लोग अंकशास्त्र के बारे में यह कहते हैं कि यह भविष्य के बारे में बताता है। अंकशास्त्र को भविष्यफल से कैसे अलग कर सकते है?
स्वेता जुमानीः अंकशास्त्र भविष्य को नहीं बताता है बल्कि यह आपको सलाह देता है। अगर मैं भविष्यवक्ता होती तो पाकिस्तान के बच्चों को बचा लेती या फिर रेप होने से रोक लेती। लेकिन मैं भविष्य नहीं देख सकती।
साफ शब्दों में कहूं तो हम केवल आपको सलाह दे सकते है, जैसे कि अंको के अनुसार अपने नाम की स्पेलिंग को बदलना, लक के अनुसार किस रंग के कपड़े पहनना या फिर लक के अनुसार यह बताना कि आप कौन सी तारीख को अपने कार्य करें। उदाहरण के तौर पर शाहरुख खान जो कि आईपीएल की एक टीम कोलकाता नाईटराइडर्स के मालिक हैं वो फाइनल जीतने के लिए कब से प्रयास कर रहे थे। हमसे दो साल तक सलाह लेने के बाद शाहरुख की टीम दो बार कप जीत चुकी है।
दूसरा उदाहरण सलमान खान का है। वो 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में है लेकिन उनको सफलता तब मिली जब दबंग की अंग्रेजी स्पेलिंग में मैंने उनसे दो ‘जी’ (G) लगाने को कहा। उसके बाद की कहानी तो आपको पता ही है।
तो यह है अंक और अंकशास्त्र की शक्ति।
जनजीवन.कॉम- दिल्ली चुनाव के संबंध में अगर हम बात करें जो कि इस वक्त सुर्खियों में है, किस पार्टी की सरकार अंक शास्त्र के हिसाब से बनेगी?
स्वेता जुमानीः दिल्ली में इस बार सरकार भाजपा की बनेगी। वो इसलिये क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग्य के अनुसार यह उनका 64वां साल है। दो साल पहले हमने यह बताया था कि मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे जबकि उस वक्त कोई मोदी लहर देश में नहीं चल रही थी।
इस साल राहुल गांधी अभी उम्र के 44वें पड़ाव पर है जो कि उनके लिए मुफीद नहीं है और वो अभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते है।
जनजीवन.कॉमः क्या नरेंद्र मोदी देश के लिए अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे? आपको क्या लगता है कि अगले चार सालों में उनके राज में क्या होगा, जबकि साल 2014 बड़ा ही ठण्डा गया है?
स्वेता जुमानीः मोदी के आने से पहले हमारे देश का हाल उतार पर था। हम सबको मोदी को समय देना होगा, अगले साल 15 अगस्त 2016 के बाद देश स्वतंत्रता का 69वां वर्ष मना रहा होगा। 6 + 9 मिलाकर के 6 होता है जो कि देश के लिए शुभ अंक है। तो अगले 2-3 सालों में मोदी देश के लिए वाकई में कुछ अच्छा करेंगे।
जनजीवन.कॉमः राजनीति के बाद अगर हम बात करें तो देश में बॉलीवुड के प्रति जबरदस्त क्रेज है। अगर यह पूछा जाए कि फिल्म इंडस्ट्री की तीन हॉट जोड़ियों—रनबीर-कैटरीना, दीपिका-रणवीर और अनुष्का-विराट में से कौन विवाह के बंधन में बंधेगा तो वो कौन सी जोड़ी है?
स्वेता जुमानीः रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ तो एक दूजे के लिए बने है। अनुष्का और विराट की जोड़ी भी सही है। विराट का नंबर 9 है जबकि अनुष्का का नंबर 6 है। यह बिलकुल सही मेल है। यह दोनों अनुष्का के 28 साल पूरे करने के बाद विवाह करेंगे।
अगर रनवीर और दीपिका की बात करें तो उनकी शादी होगी या नहीं यह कहना मुश्किल है। इन दोनों का रिश्ता कभी गर्म रहता है तो कभी ठण्डा। यह इसलिये क्योंकि दीपिका का नंबर 5 है और पांच नंबर के लोग बहुत जल्दी ही अपने विचार बदल लेते हैं। आप इन पर जल्द भरोसा भी नहीं कर सकते है। इसी कारण से दीपिका कई बार अपने पुरुष मित्र बदल चुकी हैं।
दूसरी तरफ रनबीर सिंह एक बहुत बड़े स्टार बनने वाले है। वो आने वाले दिनों में फिल्म इंडस्ट्री के अगले शाहरुख खान होंगे। यह दोनों लोग आसानी से शादी के बंधन में नहीं बंधेगे और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने वाला भी है।
जनजीवन.कॉमः तीनों खानों में कौन सा खान 2015 में राज करेगा?
स्वेता जुमानीः 2015 खान साल नहीं है और तीनों ही खान पीछे रहेंगे। मुझे शाहरुख खान से बहुत आशाएं है। उनकी अभिनय क्षमता में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। मैं उनकी फिल्मों की व्यवसायिक उपलब्धि के बारे में तो कुछ नहीं बता सकती लेकिन इतना कह सकती हुं वो सफल होंगे। आमिर खान तो पैदा ही अच्छा भाग्य लेकर हुए है। पिछले साल वो 50 साल के हुए, उनका नंबर भी 5 है। जिसकी बजह से पिछले साल पीके अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।
सलमान के लिए यह साल कोर्ट में चक्कर लगाते हुए बितेगा। उनका पूरा ध्यान देश में अलग-अलग जगह चल रहे केसों में लगा रहेगा जहां से उनको झटके मिलते रहेंगे। फिल्मों के हिसाब से यह साल उनके लिए अच्छा रहेगा लेकिन कोर्ट में चल रहे केस उनका पीछा नहीं छोड़ेंगे
जनजीवन.कॉमः 2014 में तीनों खान दोबारा से आपस में मिले थे। यह सही में हुआ था या दिखावा मात्र था?
स्वेता जुमानीः यह राजनैतिज्ञों से भी बदतर था। मुझे नहीं लगता है कि तीनों खान भविष्य में भी कोई फिल्म साथ में करेंगे। शाहरुख और सलमान एक साथ भीतरी तौर पर एक साथ आ सकते है लेकिन आमिर के बारे में कहना मुश्किल है। जन्मतिथि के अनुसार शाहरुख और सलमान आगे चलकर बहुत अच्छे दोस्त बन सकते है लेकिन यह दोनों आमिर के साथ लंबे समय तक अच्छे दोस्त नहीं बन पायेंगे।