जयपुर। पिछले दिनों देश के कई प्रदेशों में हुई भारी बारिश व ओले गिरने से फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान में हुआ है। केंद्र सरकार ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में इसे स्वीकार किया है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 राज्यों में 106 लाख हेक्टेअर फसल का नुकसान हुआ है, जिसमें अकेले राजस्थान में 45 लाख हेक्टेअर की फसलें प्रभावित हुई हैं। नुकसान का आंकलन करने के लिए दल भेजा गया है।
खराबे का जायजा लेने के लिए वित्तामंत्री अरुण जेटली रविवार को सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र कोटा संभाग का दौरा कर जानकारी लेंगे। करीब एक दर्जन गांवों का दौरा करने के बाद जेटली शाम को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ बैठक करेंगे। इसमें जेटली को गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर नुकसान की तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। केंद्रीय वित्तामंत्री के दौरे से प्रदेश को अतिरिक्त केंद्रीय मदद मिलने की उम्मीद है।
राज्य सरकार जेटली से पूरे नुकसान का मुआवजा देने का आग्रह करेगी। मुख्यमंत्री राजे इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात कर चुकी हैं।
– See more at: http://www.jagran.com/rajasthan/jaipur-12211400.html#sthash.SyB99NZo.dpuf